24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग प्रशासन ने मुनि महाराज की डोली पर मुकदमा किए जाने की ख़बरों को बताया झूठ, अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

रुद्रप्रयाग प्रशासन ने मुनि महाराज की डोली पर मुकदमा किए जाने की ख़बरों को बताया झूठ, अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पंचकोटि के पंच पदान समेत 11 व्यक्तियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी प्रतीक जैन से मुलाक़ात की और विगत दिवस घटित घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। बातचीत के क्रम में स्पष्ट हुआ कि मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन में परस्पर समन्वय है और मुनि महाराज की डोली निर्बाध तरीके से देवरा यात्रा पूर्ण करेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला प्रशासन किसी भी प्रकार से धार्मिक आस्था के विरुद्ध नहीं है, बल्कि मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं के साथ पूर्ण समन्वय में कार्य कर रहा है। कार्रवाई केवल उन तत्वों के विरुद्ध की गई है जिन्होंने हिंसा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने का प्रयास किया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से ये भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा मुनि महाराज जी की डोली पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जो पूरी तरह असत्य एवं निराधार है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की भ्रामक खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने दोहराया कि जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। हिंसा, अराजकता अथवा अव्यवस्था फैलाने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा तथा जनपद के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

See also  होमगार्ड वर्दी घोटाले में एक्शन डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव को सस्पेंड किया गया