24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चंपावत में पानी की किल्लत दूर करने की कवायद, पनार पम्पिंग योजना की टंकी का हो रहा पुनर्निर्माण

चंपावत में पानी की किल्लत दूर करने की कवायद, पनार पम्पिंग योजना की टंकी का हो रहा पुनर्निर्माण

चंपावत में ग्राम पंचायत चिलिनिया–सिमलखेत अंतर्गत पनार नदी से जुड़ी जल निगम की पंपिंग योजना व पानी टैंक का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। काम में पारदर्शिता और क्वालिटी से कोई खिलवाड़ न हो इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आनंद अधिकारी ने मौके पर जाकर काम का जायजा लिया और काम सही वक्त पर पूरा करने के निर्देश दिए। आनंद अधिकारी ने बताया कि पुनर्निर्माण कार्य संतोषजनक है और ये बहुप्रतीक्षित योजना तेजी से पूरी होगी जिससे घर-घर पीने का साफ पानी सप्लाई होगा। आनंद अधिकारी ने कहा कि टंकी बनने से वर्षों पुरानी भीषण जल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा और ग्रामवासियों के जीवन में बड़ी राहत और सुविधा आएगी।

See also  यूसीसी की पहली वर्षगांठ पर उत्तराखंड में होंगे कार्यक्रम, डीएम पिथौरागढ़ ने लोगों से की सहभागिता की अपील