24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, करन माहरा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, करन माहरा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर जानलेवा हमला किया गया। सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है‌। इसे लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर निशाना साधा है। करन माहरा ने कहा कि बीजेपी के कुशासन में उत्तराखंड आज भय, अराजकता और असुरक्षा की गिरफ्त में जा चुका है। हल्द्वानी में भाजपा पार्षद द्वारा एक नौजवान की गोली मारकर हत्या, ऊधमसिंह नगर में किसान को प्रताड़ना देकर आत्महत्या पर मजबूर करना, और पंचायत चुनावों के दौरान सरेआम हथियारों का प्रदर्शन..ये सभी घटनाएं इस बात का जीता-जागता प्रमाण हैं कि भारतीय जनता पार्टी के राज में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अब किच्छा विधानसभा से विधायक तिलक राज बेहड़ के सुपुत्र एवं रुद्रपुर वार्ड 39 के पार्षद सौरव राज बेहड़ पर नकाबपोश बदमाशों का हमला होना दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे जनप्रतिनिधियों को भी नहीं बख्श रहे। माहरा ने कहा सरकार न अपराध रोक पा रही है, न अपराधियों पर लगाम लगा पा रही है। नतीजा ये कि देवभूमि उत्तराखंड में जंगलराज जैसा माहौल बन गया है। करन माहरा ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। बीजेपी सरकार को इस अराजकता की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा जनता का भरोसा पूरी तरह टूट जाएगा।

See also  उत्तराखंड में रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर कवायद