24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ के नैनीपातल में कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर निगम की पहल, एम आर एफ सेंटर का किया गया शिलान्यास

पिथौरागढ़ के नैनीपातल में कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर निगम की पहल, एम आर एफ सेंटर का किया गया शिलान्यास

आज नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल, नगर आयुक्त डॉ० दीपक सैनी और नगर निगम पार्षदों ने पिथौरागढ़/नैनीपातल स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण के लिए एक ठोस नीति के तहत कूड़ा निस्तारण केन्द्र, एम०आर०एफ० सेन्टर की स्थापना के लिए निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।

मेयर ने कहा कि पिथौरागढ़/नैनीपातल को कचरामुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में यह योजना एक बड़ा बदलाव लायेगी। जिससे इस क्षेत्र की जैव विविधता और प्राकृतिक नैसर्गिकर्ता बनी रहेगी। कूड़ा निस्तारण केन्द्र का मुख्य लक्ष्य से कचरे को एकत्र कर उसे वैज्ञानिक तरीके से अलग करना और उससे उपयोगी उत्पाद (जैसे जैविक खाद) बनाना है, जिससे गन्दगी और बीमारियों से छुटकारा मिले। पिथौरागढ़/नैनीपातल स्थित लीगेसी वेस्ट को खत्म कर इस क्षेत्र को कूड़ामुक्त बनाने का लक्ष्य है।

See also  शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मुद्दे पर डोईवाला में कांग्रेस का मौन उपवास

नगर आयुक्त डॉ० दीपक सैनी ने बताया कि पिथौरागढ़/नैनीपातल में स्थायी कूड़ा निस्तारण केन्द्र स्थापित करने के लिए मुख्य सड़क से एम०आर०एफ० ग्राउण्ड तक 171.79 लाख से सड़क निर्माण, एम०आर०एफ० केन्द्र की स्थापना एवं ट्रॉमल मशीन स्थापित की जायेगी। एम०आर०एफ० सेन्टर, ट्रॉमल मशीन एवं अन्य आधुनिक उपकरण, सुरक्षा दीवार, स्थायी शैड का निर्माण 286.71 लाख किया जा रहा है।जिससे गीले और सूखे कचरे को अलग कर खाद बनाना और प्लास्टिक व अन्य ठोस कचरे का प्रबंधन करना शामिल है। इसमें गीले कचरे (सब्जी-फलों के छिलके) से खाद बनाना और सूखे कचरे (प्लास्टिक, लोहा) का अलग से प्रबंधन करना शामिल है। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता पंकज कुमार, पार्षद विक्रम वाल्मीकी, भूपेन्द्र कठायत, मोहित चौसाली, अवर अभियन्ता उमेश अवस्थी, कनिष्ठ अभियन्ता गिरीश जोशी, मानचित्राकार नन्दाबल्लभपाण्डेय, जगदीश पाण्डेय, ललित मोहन कापड़ी, रितिक चन्द, सुरेश राम, लक्ष्मण चन्द, जन सामान्य आदि उपस्थित रहें।