खेल महाकुंभ–2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी की सांसद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन के.एन.यू.आर.आई., पिथौरागढ़ एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा–पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र की 12 विधानसभाओं से अंडर–14 एवं अंडर–19 आयु वर्ग की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री गणेश सिंह भंडारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंद्र लूंठी, मनोज सिंह सामंत, रघुवीर चंद, क्रीड़ा अधिकारी अनूप सिंह बिष्ट एवं जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह डिगारी उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर राज्य मंत्री श्री भंडारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने हेतु खेल महाकुंभ जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और वे भविष्य की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करेंगे।
जिला युवा कल्याण अधिकारी जगदीश सिंह नेगी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षक रवि पांडे के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा योग आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम
अंडर–14 वर्ग
60 मीटर दौड़: लता जोशी (सल्ट) प्रथम, वैशाली त्रिपाठी (द्वाराहाट) द्वितीय, चांदनी (पिथौरागढ़) तृतीय
600 मीटर दौड़: खुशबू जोशी (गंगोलीहाट) प्रथम, भावना रावत (चंपावत) द्वितीय, विनीता (अल्मोड़ा) तृतीय
लंबी कूद: गायत्री (रानीखेत) प्रथम, गरिमा मेर (जागेश्वर) द्वितीय, गरिमा रावत (चंपावत) तृतीय
अंडर–19 वर्ग
100 मीटर दौड़: नेहा धामी (पिथौरागढ़) प्रथम, रियांशी (लोहाघाट) द्वितीय, अनुष्का फुलारा (द्वाराहाट) तृतीय
800 मीटर दौड़: कमल बिष्ट (द्वाराहाट) प्रथम, गायत्री बिष्ट (रानीखेत) द्वितीय, ललिता (सल्ट) तृतीय
3000 मीटर दौड़: दिया रावत (सल्ट) प्रथम, हिमानी राणा (लोहाघाट) द्वितीय, कंचन (पिथौरागढ़) तृतीय
लंबी कूद: रहना महल (चंपावत) प्रथम, मानसी परिहार (द्वाराहाट) द्वितीय, भावना विश्व (जागेश्वर) तृतीय
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, कुलदीप, हेमा पांडे, भूपेंद्र सिंह चौहान, मनोज वर्मा, मनीष जोशी, दीपक उप्रेती, दिनेश पाटनी, अर्जुन कुमार, गौरव पंत, मोहित बिष्ट, रुचि खोलिया, किरन खरायत, चंद्रशेखर पुनेड़ा, हरीश भट्ट, कमल किशोर, कैलाश मेहरा सहित अन्य व्यायाम शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन करण सिंह थापा द्वारा किया गया। अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी जगदीश सिंह नेगी द्वारा विजयी बालिकाओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

More Stories
अंकिता भंडारी और सुखवंत सिंह केस को लेकर गोदियाल का धामी सरकार पर हमला
सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट में चिंतिन शिविर, सीएम धामी ने की शिरकत
मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश