23 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रानीखेत में करन माहरा का जनसंपर्क अभियान, बीजेपी पर बोला तीखा हमला

रानीखेत में करन माहरा का जनसंपर्क अभियान, बीजेपी पर बोला तीखा हमला

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य करन माहरा ने आज अपनी विधानसभा रानीखेत के डौड़ाखाल एवं ग्राम देवलीखेत क्षेत्र में कांग्रेसजनों के साथ बैठक एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरा  संगठन को और अधिक मजबूत करने, आम जनता से सीधा संवाद बढ़ाने तथा जमीनी मुद्दों पर प्रभावी संघर्ष की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान करन माहरा ने ग्रामीणों से आत्मीय संवाद कर उनकी रोज़मर्रा की समस्याओं, आवश्यकताओं एवं क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख चिंताओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर अपने सुझाव एवं विचार साझा किए। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांग्रेस जनता के हक़, सम्मान और न्याय के लिए निरंतर संघर्ष करती रही है और आगे भी पूरी मजबूती से करती रहेगी। इस दौरान करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शासन पूरी तरह जनविरोधी साबित हो चुका है। भाजपा के राज में देवभूमि उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में अराजकता, अपराध और भय का माहौल बन गया है।

See also  मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है, जो भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और विफल कानून-व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण है। भाजपा से जुड़े लोग लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जा रहे हैं। कहीं भाजपा के पार्षद द्वारा एक युवा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, तो कहीं भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता की वजह से प्रदेश के एक नौजवान को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता है। करन माहरा ने कहा कि ये अत्यंत शर्मनाक और चिंताजनक है कि भाजपा के कई मंडल अध्यक्ष आज बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों में जमानत पर बाहर हैं, लेकिन सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है। परीक्षा आयोजित होने से पहले ही पेपर लीक हो जाना आम बात बन गई है, जिससे मेहनती और ईमानदार युवाओं के भविष्य के साथ खुला छल किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों और भरोसे दोनों को तोड़ने का काम किया है। करन माहरा ने आगे कहा कि जनता का स्नेह, विश्वास और सहयोग ही कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत है। जनहित से जुड़े हर मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा और उनके समाधान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस की लड़ाई जनता के हक़, सम्मान और न्याय के लिए निरंतर जारी रहेगी।

See also  गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह