23 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जन जन की सरकार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

जन जन की सरकार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

शासन के निर्देशों के क्रम में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 17 दिसम्बर 2025 से 12 फरवरी 2026 तक जनपद पिथौरागढ़ की 64 न्याय पंचायतों में जनसेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2026 को न्याय पंचायत पुखरोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल, विकास खण्ड कनालीछीना, जनपद पिथौरागढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी खुशबू पाण्डेय द्वारा की गई।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

See also  उत्तराखंड में 23 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी, पिथौरागढ़ में डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड़ में रहने का दिया निर्देश

शिविर की प्रमुख उपलब्धियां

शिविर में 32 जनप्रतिनिधि एवं 57 अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।

लगभग 419 नागरिकों ने शिविर में प्रतिभाग किया।

विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 552 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।

शिविर में कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 51 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 12 शिकायतों को संबंधित विभागों को यथोचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।

विभागीय सहभागिता

शिविर में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, कृषक एवं कृषक कल्याण, उद्यान, समाज कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, आयुष, पशुपालन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, आधार कैम्प, डेयरी, मत्स्य, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, यूसीसी, पेयजल, शिक्षा विभाग सहित अनेक विभागों के स्टॉल लगाए गए।

See also  मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

विभिन्न स्टॉलों पर अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड आदि से संबंधित आवेदनों को मौके पर ही भरवाया गया।

जन संवाद में उठीं स्थानीय समस्याएं

शिविर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा पेयजल, सड़क, स्मार्ट मीटर, विद्युत लाइन, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पंचायत भवन निर्माण सहित अन्य स्थानीय समस्याएं रखी गईं। उपजिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक समस्या की गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए।

शिविर के समापन अवसर पर उपजिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से आगामी शिविरों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का अधिकतम निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित करें और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से संतृप्त करें।