उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 27 जनवरी 2026 को पूरे प्रदेश में इसकी प्रथम वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ में भी समान नागरिक संहिता की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान, निकट नगर निगम में प्रातः 10:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के लाइव संबोधन का प्रसारण किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक जनमानस इस ऐतिहासिक अवसर से जुड़ सकें।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में सहभागिता कर समान नागरिक संहिता की प्रथम वर्षगांठ को ऐतिहासिक एवं स्मरणीय बनाने में सहभागिता करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के शत-प्रतिशत पंजीकरण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा इसी उद्देश्य से निरंतर कैंप आयोजित कर यूसीसी पंजीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने जनपद की जनता से अपील की कि जिनका विवाह वर्ष 2010 के बाद हुआ है और जिनका यूसीसी पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है, वे नागरिक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) एवं जिला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे यूसीसी कैंपों में जाकर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से जुड़ सकेंगे।

More Stories
बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान
रुद्रप्रयाग में जबरदस्त बर्फबारी से मुश्किल बढ़ी
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मुद्दे पर डोईवाला में कांग्रेस का मौन उपवास