मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य समय से पूर्ण हो इसके लिए अधिक से अधिक श्रमिकों की व्यवस्था सुनिश्चित कि जाए। उन्होंने कहा की रात्रि शिफ्ट में भी कार्य किए जाएँ व निर्माण सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। सीएस ने अल्टरनेटिव ट्रेक रूट के शीघ्र निर्माण के लिए वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को मिलकर तेज़ी से कार्य करने व लिंचोली का भी मास्टर प्लान शीघ्र तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें इसके लिए साप्ताहिक समय सीमा निर्धारित की जाए। उन्होंने केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ में बन रहे अस्पतालों के उपकरण आदि ख़रीदने के लिए भी शीघ्र प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ओएसडी भास्कर खुल्बे, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे एवं डॉ. पंकज कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश