गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद पौड़ी के ऐतिहासिक कण्डोलिया मैदान में पौड़ी पुलिस द्वारा अत्यन्त भव्य, सुव्यवस्थित एवं अनुशासनबद्ध परेड का आयोजन किया गया। राष्ट्रभक्ति, गौरव और उत्साह से परिपूर्ण इस समारोह ने उपस्थित जनसमूह को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। इस भव्य समारोह के शुभारम्भ पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पौड़ी, स्वाति एस. भदौरिया का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गणतन्त्र दिवस परेड की विधिवत सलामी ली गई। सुसज्जित परेड का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि ने जवानों के उत्कृष्ट अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की।

परेड में कुल 07 सुसज्जित प्लाटून सम्मिलित रहे, जिनका अनुशासित संचालन समारोह का विशेष आकर्षण रहा। परेड की प्रथम कमाण्ड का कुशल नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला द्वारा किया गया, जबकि द्वितीय कमाण्ड प्लाटून कमाण्डर श्री देवेन्द्र कठैत एवं तृतीय कमाण्ड अपर उपनिरीक्षक रमेश रावत द्वारा प्रभावी रूप से संभाली गई। आर्म्ड पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, जिला होमगार्ड्स, पीआरडी तथा एनसीसी बालक प्लाटून के जवानों ने सधे हुए कदमताल, ऊर्जावान अनुशासन और अद्भुत समन्वय के साथ मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर के बैंड के मधुर ध्वनि पर सलामी मंच के समक्ष शानदार एवं प्रभावशाली मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। जवानों के जोश, अनुशासन और देशभक्ति से ओतप्रोत इस प्रदर्शन ने सम्पूर्ण वातावरण को राष्ट्रप्रेम से भर दिया, वहीं उपस्थित दर्शकगण उत्साहपूर्वक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जवानों का मनोबल बढ़ाते नजर आए।
सम्पूर्ण परेड में 07 प्लाटून सम्मिलित थे जिसमें-
1. आर्म्ड पुलिस प्लाटून – अपर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह (कमाण्डर)
2. नागरिक पुलिस प्लाटून – अपर उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र पुरोहित (कमाण्डर)
3. पीएसी प्लाटून – अपर उपनिरीक्षक गोविंद सिंह (कमाण्डर)
4. महिला पुलिस प्लाटून – महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी (कमाण्डर)
5. जिला होमगार्ड़स प्लाटून – प्लाटून कमाण्डर धर्म सिंह (कमाण्डर)
6. पीआरडी प्लाटून – अपर उपननिरीक्षक वीर सिंह (कमाण्डर)
7. एन0सी0सी0 बालक प्लाटून – अंडर ऑफिसर शिवम रावत (कमाण्डर)
परेड में पुलिस इंटरसेप्टर वाहन, पिंक यूनिट, गौरा शक्ति यूनिट, डायल-112, संचार वाहन, अग्निशमन बैक-पैक दस्ता तथा मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर के बैंड दस्ते की मधुर धुनों ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों एवं निगमों द्वारा तैयार की गई रंग-बिरंगी, सजीव एवं संदेशात्मक झाँकियों ने दर्शकों को आकर्षित करते हुए जनकल्याण एवं विकास का प्रभावशाली संदेश दिया। कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में स्कूली बच्चों एवं संस्कृति विभाग की टीम द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं रंगारंग कार्यक्रमों ने समस्त वातावरण को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया और दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही मंच संचालन का दायित्व निरीक्षक अभिसूचना श्री सूर्य प्रकाश एवं निधि द्वारा कुशलतापूर्वक निभाया गया।
अंत में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में जनपद की समस्त जनता, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकार बंधुओं को 77वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माताओं एवं राष्ट्रनिर्माताओं का स्मरण करते हुए सभी से अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा, ईमानदारी एवं पूर्ण समर्पण के साथ निर्वहन करने तथा भारत को एक सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में सक्रिय योगदान देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही इस अवसर पर जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस विभाग के 12 कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं परेड के दौरान आकर्षक एवं मनमोहक झांकियाँ प्रस्तुत करने पर बाल विकास विभाग को प्रथम स्थान, ग्राम्य विकास को द्वितीय स्थान तथा वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें माननीय मुख्य अतिथि महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।

More Stories
नकल विरोधी कानून पर बनी शॉर्ट फिल्म
एविएशन सेक्टर में उत्तराखंड को मिला सम्मान
उत्तराखंड में हाउसिंग को लेकर समीक्षा बैठक