29 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक, चुनाव के मद्देनजर कमर कसने के निर्देश

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक, चुनाव के मद्देनजर कमर कसने के निर्देश

उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेताओं की आज दिल्ली में अहम बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उत्तराखंड से जुड़े तमाम मुद्दों पर गंभीर चिंतन हुआ। बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विपक्ष के नेता यशपाल आर्य, कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य करन माहरा, कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन शामिल हुए। बैठक में राज्य कार्यकारिणी को शीघ्र घोषित किए जाने पर इसमें विचार किया गया । इसके अलावा शंकराचार्य स्मुवामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार की निंदा की गई। साथ ही अंकिता भंडारी कांड में सीबीआई की अब तक भी कार्रवाई की कोई औपचारिक घोषणा केंद्र द्वारा न किए जाने पर भाजपा सरकार की आलोचना की। आलाकमान की ओर से सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी गई। इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रम तय करने और प्लानिंग के साथ बीजेपी को घेरने के निर्देश भी दिए गए।

See also  कर्तव्य और सेवा का संगम: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच पुलिस और ITBP के जवानों ने संभाला मोर्चा