22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुष्कर के मुरीद हुए ‘धामी’!

पुष्कर के मुरीद हुए ‘धामी’!

 

विपक्षी कांग्रेस भले ही धामी सरकार पर लाख आरोप लगा ले  लेकिन कांग्रेस के ही कुछ विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से खुश नजर आ रहे हैं … विधायकों का मानना है कि  पुष्कर सिंह धामी बिना किसी भेदभाव के सभी विधायकों के क्षेत्र में विकास के काम कर रहे हैं। सीमांत क्षेत्र धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी की माने तो जो मुख्यमंत्री ने विधायकों से उनके क्षेत्रों के प्रमुख विकास कार्यों से जुड़े हुए 10 प्रस्ताव मांगे थे.. उनमें कुछ प्रस्तावों पर सहमति मिल चुकी है… लेकिन अभी वन विभाग की क्लीयरेंस मिलना बाकी है…. ऐसे में वह काम भविष्य में धरातल पर उतर पाएंगे। साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा की पूर्व में जो काम उनकी तरफ से दिए गए थे .. उन कामों पर धानी सरकार ने बजट जारी कर दिया है… जिससे क्षेत्र में सड़क और विकास के काम होने लगे हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के समय जो भेदभाव होता था वह धामी सरकार में नहीं हो रहा है… बल्कि 2021 के बाद से अभी तक उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के मामले में सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। हरीश धामी का ये बयान कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के लिहाज से काफी अहम है। कांग्रेस जब 2024 से पहले सरकार को घेरने का प्लान बना रही है, जब धामी और उनकी सरकार को बार बार नाकाम बता रही है तभी कांग्रेस के ही सीनियर विधायक की ओर से इस तरह का बयान देना पार्टी की रणनीति के‌‌ लिए मुश्किल बन सकता है। हरीश धामी वही विधायक हैं जो 2022 में पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट जरूरत पड़ने पर अपनी धारचूला विधानसभा सीट खाली करने तक की बात कह चुके हैं। हरीश धामी यहां तक कह चुके हैं कि 2027 का विधानसभा चुनाव वो कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे। हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी दावेदारी की थी और पद ना मिलने पर खुलकर नाराजगी भी जाहिर की थी। हरीश धामी अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए जाने जाते हैं इसलिए उनकी ओर से सीएम धामी की तारीफ करना राजनीतिक लिहाज से काफी दिलचस्प हो जाता है। हरीश धामी ने 2024 लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से लड़ने की इच्छा भी जाहिर की है। इन तमाम पहलुओं के बीच ही धामी की तारीफ वाला उनका बयान कांग्रेस के लिए टेंशन का सबब बन सकता है।

See also  परिवहन निगम के मुद्दे पर यशपाल आर्य का सरकार पर हमला