उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उत्तराखंड के मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक करन माहरा को कांग्रेस अध्यक्ष ने खुलकर काम करने और संगठन को मजबूत करने के लिए सबको साथ लेकर चलने के निर्देश दिए। इसके अलावा 2024 के मद्देनजर भी तैयारियों में जुटने को कहा। माहरा ने केसी वेणुगोपाल, पवन बंसल और भक्त चरणदास से भी मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक वेणुगोपाल के साथ करीब 45 मिनट तक उत्तराखंड से जुड़े हर मसले पर संजीदगी से बात हुई। माहरा की हर बात वेणुगोपाल ने ध्यान से सुनी और आगे का प्लान भी बताया। सूत्रों का दावा है कि केसी वेणुगोपाल ने करन माहरा से कहा आपसे बहुत उम्मीद है लिहाजा खुद को प्रूफ करके दिखाओ। यानि करन माहरा के सामने अब पार्टी को मजबूत करने और सकारात्मक रिजल्ट देने की चुनौती बढ़ गई है। सवाल यही है कि क्या माहरा आलाकमान की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे। वैसे इस मुलाकात को उन अटकलों पर भी विराम माना जा रहा है जो उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर लगाई जा रहीं थी। मतलब करन माहरा का दिल्ली दौरा कांग्रेस में खेमेबाजी के लिहाज से काफी अहम है। अब करन माहरा आगे कैसे काम करेंगे और कैसे सबको साथ लेकर चलेंगे सबसे महत्वपूर्ण यही है। बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद करन माहरा ने भी एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात दोहराई है। करन माहरा ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात के साथ ही दोनों नेताओं को उत्तराखण्ड आने तथा श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की यात्रा का न्यौता दिया।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश