पिथौरागढ़ में विधायक मयूख महर का धरना अब सरकार के लिए बड़ी टेंशन बन गया है। बेस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की तैनाती, पिथौरागढ़ में सभी परीक्षाओं के केंद्र बनाए जाने, नैनीसैनी हवाई पट्टी से हवाई जहाज उड़ाने समेत कई मांगों को लेकर विधायक मयूख महर बीते 10 दिन से धरना दे रहे हैं। महर के धरने में आज कांग्रेस के विधायक हरीश धामी, मनोज तिवारी और खुशाल सिंह अधिकारी मौजूद रहे। इसके अवाला पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल समेत कांग्रेस के कई और नेता भी मयूख महर के धरने को समर्थन देने पहुंचे।
इस दौरान सभी विधायकों ने सरकार पर निशाना साधा और बुनियादी मांगें पूरी करने का दबाव बनाया। विधायकों के इस समर्थन से मयूख महर भी उस्ताहित नज़र आए और उन्होंने सरकार को एक बार फिर खुली चुनौती दे डाली। मयूख महर ने साफ किया कि उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों के लिए आंदोलन शुरू किया है और वो तब तक इसे जारी रखेंगे जब तक कि मांगें पूरी नहीं हो जातीं।
हरीश धामी ने मांगी माफी
विधायक के धरने को बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का साथ मिल रहा है। इसके अलावा आम लोग भी इस धरने से जुड़ रहे हैं।
वहीं धरने के समर्थन देने पहुंचे विधायक हरीश धामी ने मयूख महर से माफी मांगी। धामी ने कहा कि एक ही जिले के विधायक होने के बावजूद वो 10 दिन बाद धरने में पहुंचे इसके लिए वो माफी चाहते हैं। कांग्रेस विधायकों के खुलकर मैदान में आने के बाद सरकार की परेशानी बढ़ गई है साथ ही जिला प्रशासन के लिए भी अब चुनौतियां बढ़ने लगी हैं। बीते दिनों मयूख महर ने आरोप लगाया था कि उन्हें डराने के लिए प्रशासन ने छापेमारी की थी लेकिन वो डरने वाले नहीं हैं।
More Stories
प्रोफेसर डॉ. प्रदीप जोशी ने की मेयर पद पर दावेदारी
प्रयागराज महाकुंभ में होगा उत्तराखंड का पवेलियन
दिल्ली रूट पर यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का ध्यान