उत्तराखंड के सबसे सीनियर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल उठाया है और उन पर निशाना भी साधा है। हरीश रावत ने सतपाल महाराज के ना दिखाई देने और एक्टिव ना होने पर भी तंज कसा है। हरीश रावत ने कहा है जागो मंत्री जागो। अब सवाल ये है कि आखिर हरीश रावत ने मंत्री से जागने को क्यों कहा है? आखिर सतपाल महाराज पर हरीश रावत ने तंज क्यों कसा है? आखिर क्यों सतपाल महाराज पर हमला बोला है? इसकी वजह है बारिश और बाढ़ से हरिद्वार के बिगड़े हालात। हरिद्वार में बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी है। कई इलाकों में पानी भर गया है लेकिन हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज कहीं नज़र नहीं आ रहे, महाराज ने हालात की जानकारी लेना भी जरूरी नहीं समझा इसीलिए हरीश रावत ने कहा है हरिद्वार पूर्णतः कंधे से ऊपर-ऊपर तक भी जलमग्न ! करोड़ों की गन्ने की फसल, धान की फसल बर्बाद, चारा भी बर्बाद। बीमारी की अलग आशंका! बिजली-पानी, दोनों कई क्षेत्रों में ठप! हरिद्वार जलमग्न और हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री ध्यानस्थ हैं या अंतर्ध्यान हैं ! जागो मंत्री जी जागो।
More Stories
करन माहरा ने अडानी के बहाने मोदी सरकार को घेरा
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं