17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शैलेंद्र रावत की बीजेपी में वापसी

शैलेंद्र रावत की बीजेपी में वापसी

पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत की बीजेपी में वापसी हो गई है। देहरादून के बीजेपी ऑफिस में आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में शैलेंद्र रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली। शैलेंद्र रावत 2007 में कोटद्वार से बीजेपी के विधायक थे। 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बीजेपी ने कोटद्वार से उम्मीदवार बनाया जिसका शैलेंद्र ने विरोध किया और पार्टी से बगावत कर दी। जिसके बाद बीजेपी ने शैलेंद्र रावत को पार्टी से निकाल दिया लेकिन 2014 में समीकरण बदले और शैलेंद्र की बीजेपी में वापसी हो गई। इसके बाद 2017 चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली और 2017, 2022 का चुनाव यमकेश्वर सीट से लड़ा लेकिन दोनों बार हार गए।

See also  विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

अब एक बार फिर लोकभसा चुनाव से पहले बीजेपी में वापसी की है। इससे बीजेपी को कोटद्वार और यमकेश्वर में फायदा मिलने की उम्मीद है। साथ ही शैलेंद्र रावत भी नई उम्मीदों और नये सपनों के साथ बीजेपी में काम करना ही बेहतर समझ रहे हैं।