पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत की बीजेपी में वापसी हो गई है। देहरादून के बीजेपी ऑफिस में आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में शैलेंद्र रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली। शैलेंद्र रावत 2007 में कोटद्वार से बीजेपी के विधायक थे।
2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बीजेपी ने कोटद्वार से उम्मीदवार बनाया जिसका शैलेंद्र ने विरोध किया और पार्टी से बगावत कर दी। जिसके बाद बीजेपी ने शैलेंद्र रावत को पार्टी से निकाल दिया लेकिन 2014 में समीकरण बदले और शैलेंद्र की बीजेपी में वापसी हो गई। इसके बाद 2017 चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली और 2017, 2022 का चुनाव यमकेश्वर सीट से लड़ा लेकिन दोनों बार हार गए।
अब एक बार फिर लोकभसा चुनाव से पहले बीजेपी में वापसी की है। इससे बीजेपी को कोटद्वार और यमकेश्वर में फायदा मिलने की उम्मीद है। साथ ही शैलेंद्र रावत भी नई उम्मीदों और नये सपनों के साथ बीजेपी में काम करना ही बेहतर समझ रहे हैं।

More Stories
मुख्य सचिव ने ली वैश्विक रोजगार को लेकर बैठक
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम