IAS राधा रतूड़ी का उत्तराखंड में मुख्य सचिव बनना तय है। उम्मीद की जा रही है कि इसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा 1988 बैच की अफसर राधा रतूड़ी फिलहाल अपर मुख्य सचिव हैं। वो लंबे समय से इसी पद पर काम कर रही हैं।
राधा रतूड़ी को नौकरशाही की कमान मिलती है तो वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। राधा रतूड़ी 6 महीने पहले भी इस पद की मजबूत दावेदार थीं लेकिन तब धामी सरकार ने एस एस संधू का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था। जस एस संधू कल यानी 31 जनवरी को मुख्य सचिव के पद से रिटायर हो जाएंगे। उनके बदले राधा रतूड़ी कओ ही मुख्य सचिव बनाया जा सकता है।


More Stories
मुख्य सचिव ने ली वैश्विक रोजगार को लेकर बैठक
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम