14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान

फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में इंटरनेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 24 खिलाड़ियों और खेलो मास्टर्स नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता-2023 में कांस्य पदक जीतने पर 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नेपाल में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय वेटरनल फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखण्ड की 40 प्लस खेलो मास्टर्स टीम के दल को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ हेड कोच डॉ. विरेंद्र सिंह रावत, सुनील शर्मा, शरद अग्रवाल, आर्मी कैप्टन धीरज थापा, विमल सिंह रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, कोच सत्य प्रकाश जोशी आदि उपस्थित थे।

See also  मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, गणेश गोदियाल ने आरोपी अफसरों को बर्खास्त करने की उठाई मांग