✈️ ⬇️ PM मोदी वापिस लौटे 🟡 PM मोदी अपनी दो देशों फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के बाद देर रात दिल्ली लौट आए हैं। ऐसे में उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही यमुना के बढ़ते जलस्तर के बाद बने राजधानी में बाढ़ के हालातों के बारे में जाना। पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद उप राज्यपाल वीके सक्सेना से यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि की वजह से दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने को लेकर बात की
🚀 ⬆️ 🌞 🪐 चंद्रयान 3 की सफल उड़ान के बाद हमारे जांबाज वैज्ञानिक हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे, उनका अगला कदम सूर्य की समीपी Study और शुक्र के रहस्य जानना है 🟡 वर्ष 2023 को देश की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO के लिए अंतरग्रहीय मिशन का वर्ष कहा जा सकता है। चंद्रयान की शुक्रवार को लॉन्चिंग के बाद ISRO का अगला मिशन सौर यान का है। ISRO अगस्त के अंत में सौर वातावरण का अध्ययन करने के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)/रॉकेट पर अपना कोरोनोग्राफी उपग्रह आदित्य एल1 भेजेगा। ISRO के अनुसार, अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के पहले लैग्रेंज बिंदु (एल1) के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा। L1 बिंदु के आसपास उपग्रह बिना किसी बाधा के लगातार सूर्य को देखने देख सकेगा । ISRO द्वारा चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान द्वारा ले जाए जा रहे अपने लैंडर को चंद्रमा की धरती पर उतारने के प्रयास के कुछ दिनों बाद आदियता एल1 मिशन होने की उम्मीद है। ISRO के अध्यक्ष एस.सोमनाथ के अनुसार, ‘बाहुबली’ रॉकेट एलवीएम3 से प्रक्षेपित चंद्रयान -3 के लैंडर के 23 अगस्त की शाम 5.47 बजे चंद्रमा की धरती पर उतरने की उम्मीद है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ESA ने कहा है कि वह ISRO के अगले इंटरप्लेनेटरी मिशन – सौर मिशन आदित्य एल1 के लिए ट्रैकिंग सहायता प्रदान करेगी। आदित्य-एल1 का नाम हिंदू सूर्य देवता और अंतरिक्ष यान के भविष्य के घर के नाम पर रखा गया है। वहीं एल1 – पृथ्वी-सूर्य प्रणाली का पहला लैग्रेंज बिंदु है। ESA ने कहा, यह कई गुणों का अध्ययन करेगा, जैसे कि कोरोनल मास इजेक्शन की गतिशीलता और उत्पत्ति। ISRO ने 2024 में शुक्र के लिए एक उड़ान – वीनस मिशन – भी निर्धारित किया है। क्या यह ‘शुक्र के लिए रात्रि उड़ान’ होगी, यह बाद में पता चलेगा▪️
🛑 🛌🏻 इजरायली PM नेतन्याहू की बिगड़ी हालत, बेहोशी के बाद इमरजेंसी वार्ड में किए गए शिफ्ट ▪️
⚫ अजमेर के 7 युवक कुल्लू में बादल फटने से बहे, 4 की मौत, 3 की तलाश जारी▪️
🔘 बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां मेरठ में बड़ा हादसा हुआ है. हाईटेंशन लाइन की चपेट में कांवड़ियों के आने से 5 कांवड़ियों की मौत होने की सूचना है वहीं 16 गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगा है▪️
⛰️ 🕉️ श्री अमरनाथ यात्रा में अब तक 2.20 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन▪️
🇺🇸 🔫 गोलीबारी से फिर थर्राया अमेरिका, जॉर्जिया में हुई फायरिंग में 5 लोगों की मौत▪️
🕉️ ☔ तीर्थयात्री कृपया ध्यान दें 🟡 हिमाचल में मणिमहेश डल झील जाने पर प्रतिबंध; प्रशासन ने लगाई रोक, बारिश के कारण रास्ता अवरुद्ध होने के चलते फैसला▪️
✈️ 🥶 हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान में मारपीट, सिडनी-नई दिल्ली फ्लाइट में यात्री ने एयर इंडिया के अधिकारी पर किया हमला , सीट को लेकर हुआ था झगड़ा
⛰️🚌 👤PRTC की बस के कंडक्टर का नहीं था कुल्लू में मिला शव, शिनाख्त में खुलासा, दोबारा होगी तलाश ▪️
पंजाब में अब भी 115 गांव बाढ़ की चपेट में; अब तक 29 की मौत, दो और डूबे, चार दिन फिर बारिश की चेतावनी ▪️
More Stories
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में गोतम लाहिड़ी पैनल का दबदबा बरकरार
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में डॉ. नरेश बंसल ने की शिरकत
दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में गरजे हरक सिंह रावत