17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दंगाइयों को गोली मारने के आदेश

दंगाइयों को गोली मारने के आदेश

हल्द्वानी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने पर लोग भड़क गए। हालात इतने बिगड़े कि भीड़ ने पुलिस पर ही हमला शुरू कर दिया। भीड़ में मौजूद महिलाओं ने भी पथराव किया। इसके बाद देर शाम पुलिस की गाड़ियां भी फूंक दीं। नौबत यहां तक आई कि पूरे शहर में तनाव फैल गया। मामला फिलहाल शांत नहीं हो पाया है। पूरे बवाल में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले पर सीएम धामी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। साथ ही हल्द्वानी में कर्फ्यू भी लगा दिया गया‌ है।

See also  DM पिथौरागढ़ ने जल जीवन मिशन की योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए

दिन में हटाया था अतिक्रमण

हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही।

जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया, कोई किसी कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया है जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों से बल पूर्वक कार्यवाई की पुलिस ने आसु गैस भी छोड़े, इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी,एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक,कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत,समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अवैध मदरसे से एवं नमाज वाले जगह पूरी तरह अवैध है। जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है ।