17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए टारगेटेड एप्रोच के साथ हर संभव प्रयास किए जाएं।

सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने की शपथ दिलाने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाते हुए हर घर जाकर मतदान की शपथ दिलाई जानी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूरे अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वोटर जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों का दैनिक कैलेंडर बनाकर उसके अनुरूप कार्यक्रम चलाए जाएं। वोटर जागरूकता के लिए मीडिया के हर प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

See also  PRSI के अधिवेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा