17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी में आज भी शामिल हुए नेता

बीजेपी में आज भी शामिल हुए नेता

बलबीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नए सदस्यों को फूलमाला एवं पटका पहना कर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, देश में मोदी जी के कामों एवं राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से प्रभावित होकर, सभी पार्टियों एवं सामाजिक क्षेत्रों के लोग भाजपा से जुड़ना चाहते हैं । आज जनता अपने आसपास विकास को महसूस कर रही है लिहाजा जनता का दवाब अपने जनप्रतिनिधियों पर रहता है कि वे विकसित भारत की यात्रा में मोदी जी का साथ दे । प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी नकल निरोधक, मातृ शक्ति आरक्षण, धर्मांतरण, राज्य आंदोलनकारी आश्रितों को आरक्षण और यूसीसी जैसे ऐतिहासिक कानून लेकर आए हैं । जिससे प्रभावित होकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं । उन्होंने कहा, अभी तक 5 बड़े ज्वाइनिंग कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में आयोजित किए गए हैं जिसमे विभिन्न दलों के हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों को स्वीकार किया । उन्होंने कहा, सदस्यता लेने वाले आप सभी लोगों के अतिरिक्त बहुत बड़े पैमाने पर सदस्यता कार्यक्रम किए जाने वाले हैं । यह सिलसिला और अधिक तेजी से चलने वाला है क्योंकि बड़ी संख्या में उनके विधायक, पूर्व विधायक समेत छोटे बड़े हर स्तर के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क में हैं । प्रदेश एवं जिला स्तर पर गठित पार्टी की ज्वाइनिंग कमेटी द्वारा सबके नामों पर विचार करने के बाद उन्हे शीघ्र ही पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी ।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में की पूजा

बीजेपी में आने वालों की लंबी लिस्ट

शामिल होने वालो में कोटद्वार की रहने वाली कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा 20 लोगों के साथ भाजपा में शामिल हुई । प्रदेश महामंत्री एवं पार्टी जॉइनिंग कमेटी के सदस्य आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी ज्वाइन करने वालों में खटीमा ब्लॉक प्रमुख श्री रणजीत सिंह नामधारी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रूप में श्री अशोक राणा, नरेश गिरी, जगदीश चंद्र, भूपेंद्र सिंह राणा, रविता देवी, लक्ष्मण राणा, श्री कृष्ण राणा, महेंद्र सिंह, सुभाष राणा, अरविंद कुमार, नंदलाल, सुझार सिंह, बलजीत सिंह, मलकीत सिंह, रोशन सिंह, मिथुन सिंह, राजा बाबू, सुमित राणा प्रमुख रूप से शामिल रहे । उसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान जसवंत सिंह, घनश्याम राणा, धर्मपाल, राजीव राणा जगरूप सिंह गुरदीप सिंह, गुरशरण सिंह, हरजीत सिंह, मनजीत सिंह, राजा बाबू, सुमित राणा, घनश्याम राणा, राकेश कुमार, रवि गौतम, विकास विश्वास, बंटी सिंह राणा, दबंग सिंह, ओंकार सिंह, सेवा सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलतार सिंह नामधारी, विपिन सिंह राणा, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह राणा, रणजीत सिंह, त्रिलोक सिंह नामधारी, सतपाल सिंह, रामकृष्ण राणा, राम सिंह राणा, जयदीप सिंह उनके समेत सैकड़ो समर्थकों में भाजपा को सदस्यता ली।

See also  आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने की कवायद जारी

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष  देशराज कर्णवाल, दायित्वधारी अनिल कपूर प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जोत सिंह बिष्ट , गीता ठाकुर , मधु भट्ट , दिनेश आर्य सुभाष बड़थ्वाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।