17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज्यपाल से गणेश जोशी की शिकायत

राज्यपाल से गणेश जोशी की शिकायत

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यपाल उत्तराखण्ड से हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में घटित घटना की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराये जाने तथा उत्तराखण्ड सरकार के काबीना मंत्री गणेश जोशी को बर्खास्त किये जाने मांग की है। ये जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि दिनांक 8 फरवरी, 2024 को जनपद नैनीताल में हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में घटित घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में भर्त्सना करती है।

गणेश जोशी पर हो एक्शन- माहरा

करन माहरा ने महामहिम राज्यपाल को यह भी अवगत कराते हुए कहा कि हल्द्वानी में घटित उपरोक्त घटना के उपरान्त प्रदेश सरकार के वरिष्ठ काबिना मंत्री गणेश जोशी द्वारा इलेक्ट्रोनिक मीडिया चैनल पर दिनांक 8 फरवरी, 2024 को सायं 7ः30 बजे कांग्रेसजनों पर इस घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है। काबिना मंत्री गणेश जोशी द्वारा लगाया गया आरोप कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के खिलाफ है तथा इससे कांग्रेस पार्टी की धर्मनिरपेक्ष छबि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है। गणेश जोशी के बयान से न केवल कांग्रेस पार्टी के 138 सालाना इतिहास को आघात लगा है अपितु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को भी भारी ठेस पहुंची है।

See also  DM पिथौरागढ़ ने जल जीवन मिशन की योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ काबिना मंत्री गणेश जोशी ने न केवल मंत्री पद की गरिमा को गिराया है अपितु उनके द्वारा कांग्रेसजनों के खिलाफ इलेक्ट्रोनिक मीडिया में दिये गये आपत्तिजनक एवं विवादित बयानों से उत्तराखण्ड जैसे शांत प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की भी चेष्टा की गई है। काबिना मंत्री गणेश जोशी द्वारा बदनीयती से जानबूझ कर कांग्रेस नेताओं एवं कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की नीयत से अनर्गल बयानबाजी की गई जो कि एक आपराधिक कृत्य है जिसके उपरान्त वे मंत्री पद पर बने रहने का अधिकार खो चुके हैं।

See also  खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान

कांग्रेस की राज्यपाल से अपील

करन माहरा ने राज्यपाल महोदय को यह भी अवगत कराया कि स्वयं उनके द्वारा घटना स्थल का दौरा करने पर वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत में स्पष्ट रूप से सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता सामने आई है। तोड़-फोड की कार्रवाई से पूर्व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सर्वे नहीं कराया गया और न ही लोकल इंटेलीजेंस द्वारा सरकार को घटना स्थल की सही स्थिति की जानकारी दी गई। हल्द्वानी की घटना में हिन्दू-मुस्लिम जैसी कोई बात नहीं थी यह घटना केवल एक सम्प्रदाय विशेष के धार्मिक स्थल को तोड़े जाने की प्रशासन की कार्रवाई का विरोध था जो केवल सरकार और प्रशासन की विफलता है तथा जिसे भाजपा सरकार के मंत्री द्वरा साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने महामहिम राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी में घटी घटना में मारे गये लोगों के प्रति दुःख व्यक्त करती है तथा घायल लोगों एवं पत्रकारों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संवैधानिक संरक्षक होने के नाते आपसे आग्रह करती है किः- हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में घटित घटना की उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से जांच कराई जाय। प्रदेश सरकार के काबिना मंत्री गणेश जोशी की अनर्गल बयानबाजी का संज्ञान लेते हुए उन्हें मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त किया जाय। नैनीताल के जिलाधिकारी एवं एसएसपी को उनके पद से हटाते हुए घटना के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय तथा घटना मे मारे गये लोगों के परिजनों तथा घायल पत्रकारों एवं अन्य लोगों को उचित मुआवजा दिया जाय।

See also  पौड़ी पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से थाना कोतवाली देहरादून में काबीना मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सक्षम धाराओं में कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई है।