16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कैंसर हॉस्पिटल को लेकर अहम बैठक

कैंसर हॉस्पिटल को लेकर अहम बैठक

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले 300 बेड के कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला देहरादून तथा 200 बेड वाले मदर एण्ड चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल हरिद्वार की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) की बैठक ली। उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाएं तथा मैनपॉवर की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस सुपरस्पेशिलिटी कैंसर अस्पताल का संचालन अगले एक वर्ष में आरंभ हो जाएगा। मुख्य सचिव ने कैंसर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव डॉ. आर राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

See also  आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने की कवायद जारी