उत्तराखंड में अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर उनके परिजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी है। श्रीनगर के पीपलचौरी में अंकिता के माता-पिता अनिश्चतकालीन धरने पर बैठे हैं।
परिजनों का आरोप है कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और पूरे केस में सही से पैरवी भी नहीं की।
कई संगठनों का मिल रहा समर्थन
अंकिता के माता पिता के समर्थन देने के लिए कई संगठन भी पहुंचे हैं। श्रीनगर के कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी धरना स्थल पर पहुंचे। हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पदाधिकारी भी अंकिता के माता पिता को समर्थन देने पहुंचे। जिसमें महासचिव आंचल राणा, छात्रा प्रतिनिधि शिवांगी सिंह और पूर्व छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान मौजूद रहीं। समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी भी धरना स्थल पर पहुंचे। अंकिता के पिता ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार आरोपियों खास तौर पर VIP को बचाने की कोशिश कर रही है। अंकिता के परिजनों ने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि