16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई

अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर उनके परिजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी है। श्रीनगर के पीपलचौरी में अंकिता के माता-पिता अनिश्चतकालीन धरने पर बैठे हैं। परिजनों का आरोप है कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और पूरे केस में सही से पैरवी भी नहीं की।

कई संगठनों का मिल रहा समर्थन

अंकिता के माता पिता के समर्थन देने के लिए कई संगठन भी पहुंचे हैं। श्रीनगर के कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी धरना स्थल पर पहुंचे। हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पदाधिकारी भी अंकिता के माता पिता को समर्थन देने पहुंचे। जिसमें महासचिव आंचल राणा, छात्रा प्रतिनिधि शिवांगी सिंह और पूर्व छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान मौजूद रहीं। समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी भी धरना स्थल पर पहुंचे। अंकिता के पिता ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार आरोपियों खास तौर पर VIP को बचाने की कोशिश कर रही है। अंकिता के परिजनों ने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

See also  पौड़ी पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार