कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 कैंडिडेट्स के नाम है। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। राहुल के अलावा भूपेश बघेल और शशि थरूर के नाम भी लिस्ट में हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट सामान्य (जनरल कैटेगरी), 24 उम्मीदवार एससी-एसटी,ओबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी से हैं। 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है। BJP ने 2 मार्च को 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 उम्मीदवारों का एलान किया था और 5 दिन बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आई है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और दो पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा से उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उत्तराखंड की लिस्ट कब तक आएगी इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। उत्तराखंड में कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती बड़े नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए राजी करना है, क्योंकि चुनावी मुकाबले के लिए तमाम दिग्गज अपने कदम पीछे खींचते नज़र आ रहे हैं।
More Stories
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में गोतम लाहिड़ी पैनल का दबदबा बरकरार
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में डॉ. नरेश बंसल ने की शिरकत
दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में गरजे हरक सिंह रावत