22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देश और विदेश की बड़ी ख़बरें

देश और विदेश की बड़ी ख़बरें

🛑⛓️मणिपुर में 2 महिलाओं से बर्बरता मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को कोर्ट ने 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है

👳🏻‍♂️👹 पन्नू है कि हटता नहीं, भारत के खिलाफ़ फिर उगला ज़हर ‼️भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन “सिख फॉर जस्टिस ” के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने जारी एक नए वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त की विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को 125000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की। पन्नू ने कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा पर जून में वैंकूवर में एक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए उकसाने और साजिश रचने का भी आरोप लगाया। पन्नू भारत में UAPA के तहत प्रतिबंधित और राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल है। उसके पास अमेरिका और कनाडा के जुड़वां पासपोर्ट हैं। उसने नए वीडियो में अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत भारतीय नेताओं और अधिकारियों को निज्जर की हत्या के लिए जवाबदेह ठहराने की धमकी दी। वहीं, वास्तविकता यह है कि निज्जर सिख कट्टरपंथियों की आपसी प्रतिद्वंदिता में मारा गया था। निज्जर भारत से कनाडा प्लंबर का काम करने के लिए गया था। वहां पर वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गया।

गुरपतवंत सिंह पन्नू के आतंकवादी संगठन “सिख फॉर जस्टिस” ने सिख कट्टरपंथियों से 15 अगस्त को कनाडा के ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय राजनयिक परिसरों की घेराबंदी करने का आह्वान किया है। उसने 10 सितंबर को वैंकूवर में एक तथाकथित सिख जनमत संग्रह की भी घोषणा की है। कनाडा स्थित भारतीय राजनयिकों ने पहले ही खुफिया एझेंसियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अमित शाह, जयशंकर और संजय वर्मा के सिर पर इनाम के बारे में सूचना दे दी है। पन्नू पर भारत के करीबी सहयोगी अमेरिका भी निष्क्रिय बना हुआ है, जबकि दोनों देशों में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत सहयोग है।

पन्नू ने भारत के शीर्ष नेताओं और राजनयिक के विदेश दौरे पर धरना देने पर जाहिर तौर पर इनाम की घोषणा की है। हालांकि, सच्चाई यह है कि आने वाले दिनों में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को निशाना बनाने की खुली धमकी है। भारत के विदेश मंत्री और शीर्ष राजनयिक एस जयशंकर सबसे अधिक विदेश यात्रा करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह अपने पोर्टफोलियो के कारण भारत से बाहर की यात्रा बहुत ही कम करते हैं। इसके बावजूद इन दोनों शीर्ष नेताओं की सुरक्षा पर खतरा काफी बढ़ गया है ▪️

🖥️ 📞 ⛓️लुधियाना में लोगों से लाखों की हेराफेरी करने वाले नकली कॉल सेंटर का भंडाफोड़ 🟡 फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी लोगों से लाखों रुपये की ठगी और धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गांव दाद स्थित एक घर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया और गिरोह के 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में लुधियाना, गुरदासपुर के अलावा गुजरात, दिल्ली, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय के नौजवान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जल्द अमीर बनने के चक्कर में ये लोग फर्जी कॉल सेंटर पर काम कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को काबू कर पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 14 इलेक्ट्रॉनिक टैब, विभिन्न कंपनियों के 34 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 1.70 लाख रुपये की नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना डिविजन आठ में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है▪️

🇬🇧 🙆🏻‍♂️ ब्रिटिश PM ऋषि सुनक को झटका, उपचुनाव में दो सीटों पर मिली हार, आम चुनाव से पहले दांव पर थी प्रतिष्ठा ▪️

🧒 🚘 🗡️ ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंध , कार में आया था आरोपी 🟡 पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक शख्स को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया शख्स चाकू लेकर ममता बनर्जी के सरकारी आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था।पुलिस के मुताबिक, आरोपी काले रंग की कार (WB06U 0277) में सवार था। कार के शीशे पर “पुलिस” लिखा हुआ था। आरोपी कार लेकर ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित उनके सरकारी आवास मे घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को चौमुखी मोड़ पर रोक लिया और जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज और आईकार्ड बरामद किया गया। इसके अलावा कार से चाकू समेत धारदार हथियार भी बरामद किया गया▪️

🛑 🧂3️⃣ कर्नाटक में आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, सरकार ने नंदिनी दूध का दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया , नई दरें पहली अगस्त से लागू होंगी ▪️

पाकिस्तान मे हिंदुओं पर फिर जुल्म , तीन बहनों का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और मुस्लिमों से शादी करवाई 🟡पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में तीन हिन्दू बहनों का अपहरण किया गया, इसके बाद उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद मुस्लिम पुरुषों के साथ उनकी जबरन शादी करवा दी गई। कंगाल पाकिस्तान में कानून और व्यवस्था ध्वस्त है। अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती और जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों पर सरकार लगाम लगाने में असफल साबित हो रही हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले एक हिन्दू कारोबारी की तीन बेटियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। फिर उनका विवाह मुसलमान पुरुषों के साथ करा दिया गया। देश में अल्संख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक शीर्ष संस्था ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के दारेवार इतेहाद के प्रमुख शिव काच्ची ने बताया कि घटना सिंध प्रांत के धारकी इलाके में हुई▪️

झारखंड में पलामू में तालाब में डूबने से एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार छात्राओं की मौत▪️

☔💨🚆मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, जलभराव के चलते 100 से ज्‍यादा ट्रेनें रद्द▪️

🇸🇬 📚✈️ स्तरीय शिक्षा की ट्रेनिंग के लिए पंजाब के अध्यापक आज सिंगापुर जायेंगे 🟡पंजाब के CM भगवंत मान राज्य के सरकारी स्कूलों के 72 प्रिंसीपलों के तीसरे और चौथे बैच को सिंगापुर के प्रिंसिपलज़ अकैडमी में ट्रेनिंग हासिल करने के लिए आज रवाना करेंगे।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के 66 प्रिंसीपल पहले ही 2 बैचों में यह ट्रेनिंग हासिल कर चुके हैं और अब तीसरे और चौथे बैच के 72 प्रिंसिपलों को सिंगापुर में ट्रेनिंग हासिल करने के लिए भेजा जा रहा है▪️

🌏 🌞 😱 पूरी दुनिया भयंकर गर्मी की लपेट में , सर्दी सिकुड़ रही है, अगले वर्ष की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो पाएगी 🟡 जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया परेशान है। गर्मी का दायरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, सर्दी का समय सिकुड़ता जा रहा है। बदलते मौसम के पैटर्न के कारण अब पहाड़ों में भी गर्मी का एहसास होने लगा है। इस बीच NASA के जलवायु वैज्ञानिकों ने बहुत की चिंताजनक अनुमान लगाया है। उन्होने कहा कि साल 2023 का जुलाई महीना संभवत: सैकड़ों, नहीं हजारों वर्षों में दुनिया का सबसे गर्म महीना साबित होने वाला है। इससे पहले यूरोपीय संघ और Maine विश्वविद्यालय द्वारा संचालित उपकरणों में गर्मी के रिकॉर्ड टूट गए। हालांकि दोनों की रिपोर्ट एक-दूसरे से थोड़ी भिन्न है। उन्होने कहा कि हम पूरी दुनिया में अभूतपूर्व बदलाव देख रहे हैं। अमेरिका, यूरोप और चीन में हम जो गर्मी की लहरें देख रहे हैं, वे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ अल नीनो को इस बदले मौसम पैटर्न के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। यह तो अभी-अभी उभरा है। मौसम के इस बदले स्वरूप में अल नीनो की एक छोटी भूमिका है। उन्होंने कहा कि हम जो देख रहे हैं वह समग्र गर्मी है। लगभग हर जगह एक जैसे हाल हैं। महासागरों में भी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। हम कई महीनों से उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के बाहर भी रिकॉर्ड तोड़ तापमान देख रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा अनुमान है कि यह अभी जारी रहेगा। इसका सबसे बड़ा कारण वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों का बढ़ता दबाव है। अभी जो हो रहा है उससे संभावना बढ़ रही है कि 2023 में रिकॉर्ड गर्मी होगी। वैज्ञानिकों ने आगे कहा कि हमारा अनुमान है कि 2024 में और भी अधिक गर्मी होगी। आने वाले साल की शुरुआत अल नीनो से होने वाली है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और यह साल के अंत तक अपने चरम पर होगी▪️

🚆 🛑 अभी से रेलगाड़ियों की बुकिंग फुल, दिवाली और छठ पर्व पर कैसे जा पाएंगे घर 🟡 अगर आप भी दिवाली या छठ के मौके पर ट्रेन से घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं. ऐसे में त्योहारों के मौके में ट्रेन में काफी भीड़-भाड़ रहती है और टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. घर से दूर रहने वाले लोग घर जाने की तैयारी पहले ही कर लेते हैं. लोग 4-5 महीने पहले ही इसकी तैयारी कर लेते हैं और टिकट बुक करवा लेते हैं. बता दें कि दिवाली और छठ के लिए ट्रेन की टिकट बहुत तेजी से बुक हो रही हैं. ऐसे में आपको ये देखना होगा कि आप कैसे टिकट का जुगाड़ कर त्योहारों में अपने परिवार तक पहुंच सकते हैं. अगर आप दिवाली और छठ के मौके दिल्ली से UP या बिहार जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको टिकट मिलने में दिक्कतें आएगी. अभी जुलाई का महीना चल रहा है लेकिन नवबंर तक की बुकिंग फुल हो गई है. नई दिल्ली से पटना के रूट पर चलने वाली सभी ट्रेन की टिकट फुल हो चुकी है▪️

✅ ✈️ कुछ शर्तों के साथ आसमान में फिर से उड़ेंगे गो फर्स्ट के विमान 🟡 DGCA ने कुछ शर्तों के साथ गो फर्स्ट एयरलाइन को विमान परिचालन फिर शुरू करने की अनुमति दे दी। DGCA ने कहा कि उसने कुछ शर्तों के साथ 15 विमानों और रोजाना 114 उड़ानें के साथ परिचालन फिर से शुरू करने की गो फर्स्ट की योजना को मंजूरी दे दी है। गो फर्स्ट के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया चल रही है। कंपनी ने तीन मई से अपनी विमान सेवाएं बंद कर दी थीं▪️

🛑🙎🏻‍♂️⛓️ CBI ने धर दबोचा PMO का नकली अधिकारी , कई महीनो से निगरानी एजेंसियों को दे रहा था धोखा 🟡 CBI ने PMO में काम करने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस शख्स ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO ) का एक अधिकारी बताकर तकनीकी निगरानी एजेंसी NTRO में काम करने का आरोप है। इस शख्स का नाम पवन पटेल बताया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई PMO से छह महीने पुराने मामले में शुरू हुई थी। जहां पटेल के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसने खुद को PMO अधिकारी बताकर लोगों से ठेके दिलाने के नाम पर पैसा मांगा था। बता दें कि शाहदरा के रहने वाले एक शख्स ने केंद्र सरकार के एक शिकायत पोर्टल पर शिकायत की थी कि पटेल अपने आप को विभाग में तैनात होने का दावा कर रहा है। जो PMO इंटेलिजेंस की सुरक्षा देखता है। लोगों को यह कहकर फंसा रहा है कि वह NTRO के साथ काम कर रहा है▪️

🇵🇰🙎🏻‍♂️⛓️❓इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, किसी भी समय हो सकती है उम्र कैद की सजा ‼️पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई है। देश में दोबारा PM बनने का सपना देखने वाले इमरान खान को उम्र कैद की सजा हो सकती है। यह दावा खुद पाकिस्तान के कानून मंत्री की ओर से किया गया है। बता दें कि बीते 9 मई को इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी फैल गई थी। इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों में उनके समर्थकों की ओर से तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी। सेना के कई प्रतिष्ठानों में भी आगजनी को अंजाम दिया गया था। इसके बाद इमरान खान और उनके समर्थकों पर पाकिस्तान की सैन्य अदालत में मुकदमा चलाने की मंजूरी पीएम शहबाज शरीफ ने दी थी। ऐसे में इमरान खान को उम्र कैद होने की आशंका बढ़ गई है। उन पर भी सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है। पूर्व में इमरान खान स्वयं ऐसी आशंका जाहिर कर चुके हैं। पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा कि अगर पूर्व PM इमरान खान को राजनयिक सूचना को उजागर करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाया गया तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। खान ने पिछले साल मार्च में वाशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास द्वारा भेजी गयी एक सूचना का इस्तेमाल उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए एक महीने बाद अमेरिका पर आरोप लगाने के वास्ते किया था▪️

🇮🇳 🤝 🇱🇰 भारत और श्रीलंका के बीच अहम बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण समझौते 🟡 भारत के दौरे पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ PM मोदी ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान दोनों देशों के बीच एक अहम बैठक में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इनमें से एक समझौता श्रीलंका में UPI स्वीकृति के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौते के लिए भी है.

संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान PM मोदी ने कहा कि मैं श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. चूंकि उन्होंने कार्यालय में एक वर्ष पूरा कर लिया है, मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं. PM मोदी ने कहा कि पिछले साल श्रीलंका के लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन करीबी दोस्त की तरह हम संकट में श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे▪️