21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देश, विदेश, खेल की ख़बरें

देश, विदेश, खेल की ख़बरें

मां चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेला 17 से 25 अगस्त तक

प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर माता चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले 17 से 25 अगस्त तक होगा । मेले के दौरान मां चिंतपूर्णी का मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। साफ-सफाई के लिए रात्रि 11 से 12 बजे तक मंदिर को एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक मां के श्रृंगार और प्रतिदिन भोग इत्यादि के लिए भी मंदिर बंद रहेगा। इस दौरान दर्शन नहीं हो पाएंगे। मेले के दौरान ढोल नगाड़े, लाउडस्पीकर और चिमटा इत्यादि बजाने के अतिरिक्त प्लास्टिक एवं थर्मोकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा मालवाहक वाहनों के माध्यम से मां श्री चिंतपूर्णी मंदिर आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले में आने वालों श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेना अनिवार्य होगा। श्रावण अष्टमी मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

 

पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों की पैंशन में 1600 रुपये का इजाफा

पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 1600 रुपये बढ़ा दी है। उन्हें अब 9400 रुपये की जगह 11000 रुपये मिलेंगे। ये फैसला एक अगस्त, 2023 से लागू होगा। पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद वित्त विभाग ने पेंशन बढ़ाने के लिए जरूरी सालाना बजट को मंजूरी दे दी है।

 

बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के अमर्यादित शब्दों से महिला समाज गुस्से में

आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं। ठाकुर ने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में अपनी कथा के दौरान कहा कि जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है उनके बारे में हम समझते हैं कि यह प्लॉट अभी खाली है।” ठाकुर ने कहा कि एक महिला की तुलना प्लॉट से किया जाना और महिलाओं के संबंध में इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी किया जाना अनुचित है। साथ ही यह महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग से इन तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए अविलंब करवाई की मांग की गई है।

 

महिला के पेट से निकाला गया 16 किलोग्राम वजनी ट्यूमर

राजस्थान में बीकानेर की एक बुजुर्ग महिला के पेट से डॉक्टर्स ने 16 किलो वजनी गांठ (ट्यूमर) निकाली है। इस महिला की उम्र करीब 68 साल की है. ये महिला इस बीते तीन चार महीनों से इस गांठ को पेट में लिए घूम रही थी. महिला के पेट से यह गांठ निकालने का ऑपरेशन जयपुर में स्थित भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल में किया गया. महिला अब स्वस्थ बताई जा रही है. यह गांठ महिला के गुर्दे और बड़ी धमनियों से चिपकी हुई थी. BMCH की सर्जिकल ऑन्कॉलॉजिस्ट डॉ. शिखा तिवारी ने बताया कि महिला के पेट में गांठ बढ़ते-बढ़ते 16 किलो की हो गई और उसे पता ही नहीं चला. महिला के पेट से 28 सेंटीमीटर बड़ी 16 किलो वजनी गांठ निकाली गई है. गांठ के आकार और वजन की वजह से इसकी सर्जरी काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण थी. करीब तीन घंटे चली सर्जरी के बाद महिला के पेट से यह गांठ निकाली गई. महिला रोगी अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

 

एक बार फिर गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला , हालत स्थिर

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. आतंकियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों पर फायरिंग की. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घायल दोनों मजदूर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इस साल कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यकों पर यह चौथा हमला है।

 

ढ़ाई वर्ष की बच्ची बोरवेल में गिरी, मौत

मध्यप्रदेश के विदिशा के ग्राम कजरी-बरखेड़ा में  ढाई साल की मासूम बच्ची घर के आंगन में खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरकर फंसने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी,  SDRF और NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने करीब 8 घंटे बाद बच्ची को निकाला लेकिन उस वक्त तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों का कहना था कि बच्ची की मौत अस्पताल लाने के करीब 3 घंटे पहले ही हो चुकी थी।

 

भारत और वेस्टइंडीज ‘टेस्ट का शतक’

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट को 3 दिन के अंदर ही एक पारी और 141 रनों से जीत लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. अब भारत और वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने होगी. इस मैच में भारत और वेस्टइंडीज टीम 100वें टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी. अब तक दोनों के बीच 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 30 वेस्टइंडीज ने जीते हैं जबकि 23 में भारत को जीत मिली है.  जबकि 46 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इससे पहले खेले गए टेस्ट में भारत ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की. अब देखना दिलचस्प होगा कि 100वें मुकाबले कौन सी टीम बाजी मारती है. ऐसा देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के सामने काफी कमजोर नजर आ रही है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट साल 1948 में 10 से 14 नवंबर के बीच दिल्ली में खेला गया था , जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लाला अमरनाथ इस मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे. दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज के चौथे टेस्ट का पहली बार रिजल्ट निकला था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने एक पारी और 193 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मैच चेन्नई में खेला गया था।

🏏 🏆आज शाम 7.15 बजे जारी होगा एशिया कप 2023 का शेड्यूल 🟡 एशिया कप 2023 के शेड्यूल का बेसब्री से हो रहा इंतजार आज खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) की ओर से शेड्यूल की घोषणा आज शाम 7:15 बजे की जाएगी। इसकी आधिकारिक घोषणा पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष जका अशरफ की ओर से की गई है। बता दें कि एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगा।

🏸चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए शटलर पीवी सिंधू मौजूदा सत्र में एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। इससे उनकी रैंकिंग पर भी असर पड़ा और वह 17वें स्थान पर खिसक गयी।