31 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अमित शाह से मिले धामी, उत्तराखंड आने कि दिया न्यौता

अमित शाह से मिले धामी, उत्तराखंड आने कि दिया न्यौता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान ग्लोबल इंवेस्टर समिट समेत उत्तराखंड की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। धामी ने अमित शाह को उत्तराखंड आने का न्यौता भी दिया।

धामी ने क्या कहा?

मुलाकात के बाद धामी ने लिखा “नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय Amit Shah से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर उनसे प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ हेतु की गई तैयारियों, जोशीमठ में जारी राहत कार्यों समेत मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही माननीय गृह मंत्री जी को दिसंबर माह में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा नवंबर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित होने वाले छठे वैश्विक सम्मेलन हेतु आमंत्रित भी किया।”