उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हुए। बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित न्याय यात्रा में हरक रावत ने अपने आक्रामक अंदाज में बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। हरक रावत ने दिल्ली में फैली बदइंतजामी को लेकर तीखा प्रहार किया। हरक ने भरोसा जताया कि इस बार चुनाव में जनता कांग्रेस का साथ जरूर देगी। न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी भी मौजूद रहे। हरक की स्पीच ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश भरा।
इस मौके पर डॉ. रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज दिल्ली की जनता न्याय मांग रही है क्योंकि वो मूलभूत समस्याएं जैसे सड़क, पानी, बिजली, सफाई प्रदूषण जैसी समस्याओं से रोज जूझ रही है। विकास के काम सब ठप हो गए हैं लेकिन केंद्र की बैठी अंधी सरकार राजनीतिक द्वेष के कारण वहां किसी भी काम को नहीं करने दे रही है जिसका सारा दोष केंद्र सरकार में बैठी गूंगी और बहरी सरकार को ही जाता है। हरक ने कहा कि आज दिल्ली का नौजवान, दिल्ली की महिलाएं रोजगार और महंगाई के कारण परेशान हैं और केंद्र सरकार सिर्फ देश व प्रदेश में भाईचारे का माहौल खराब कर उनका ध्यान भटकाने का काम कर रही है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा इसका सबक दिल्ली की जनता आने वाले चुनाव में अपने वोट की शक्ति से जरूर देगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए खासकर हमारे प्रवासी उत्तराखंड के लोगों से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस का रहना देश औल प्रदेश के लिए बहुत जरूरी है इसलिए सभी का फ़र्ज़ बनता है कि वो दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत कर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं।
More Stories
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में गोतम लाहिड़ी पैनल का दबदबा बरकरार
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में डॉ. नरेश बंसल ने की शिरकत
छोटे व्यपारियों की परेशानी को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात