लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया है। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम ने सभी सांसदों से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। पीएम ने विपक्ष के गठबंधन को घमंडिया करार दिया। पीएम ने कहा कि विपक्ष घमंड में है और अपने नए गठबंधन का टेस्ट करने के लिए ही अविश्वास प्रस्ताव लाया है। मोदी ने विपक्ष पर तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों को विपक्ष के खिलाफ आक्रामक रहने को कहा। संसदीय दल की बैठक में पीएम ने परिवारवाद, करप्शन, तुष्टिकरण इंडिया छोड़ो का नारा भी दिया। 9 अगस्त से इसी नारे के साथ बीजेपी देशव्यापी अभियान भी चलाएगी। इसका मकसद विपक्ष को बेनकाब करना है। पीएम ने फिर दोहराया कि 2024 में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। पीएम ने भरोसा जताया कि सरकार के काम के आधार पर जनता का समर्थन मिलेगा। पीएम ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने को लेकर भी विपक्ष को घेरा। पीएम ने कहा कि विपक्ष सेमीफाइनल की मांग कर रहा था जिसका नतीजा कल राज्यसभा में आ गया है। लिहाजा 2024 के फाइनल में भी रिजल्ट ऐसा ही रहने वाला है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर सत्ता के लिए बेमेल तालमेल करने का आरोप भी लगाया।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम को लेकर पूछा सवाल, केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब
आपातकाल को याद कर भावुक हुए श्याम जाजू, कांग्रेस पर उठाए सवाल
लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला