प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बेहद शख्त लहजे में नसीहत दी है। पीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कग सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों में कानून व्यवस्था कोर्ट बेहतर और मजबूत करें। खास तौर पर महिला सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाएं। पीएम ने साफ किया कि मां, बहन और बेटियों के खिलाफ होने वाले अपराधों कोर्ट रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। पीएम ने मणिपुर की घटना पर अफ़सोस जताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कु चेतावनी दी। पीएम ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ वो पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है लिहाजा किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम ने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। पीएम ने कहा कि मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। पीएम ने कहा कि गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। पीएम ने मणिपुर में जो हुआ उसे किसी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता। मणिपुर में दो युवतियों को बदमाशों और हैवानों की भीड़ ने बिना कपड़ों के घुमाया था, हैवानियत की थी और गैंगरेप का आरोप भी लगा है। अब तक एक हैवान की गिरफ्तारी हुई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
More Stories
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में गोतम लाहिड़ी पैनल का दबदबा बरकरार
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में डॉ. नरेश बंसल ने की शिरकत
दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में गरजे हरक सिंह रावत