गढ़वाल हितैषी सभा, लोक मंच, उत्तराखंड पत्रकार मंच, सर्च माई चाइल्ड फाउंडेशन, ग्रीन पार्टी, यूएफएनआई के सदस्यों और विभिन्न वर्गों के लोगों ने पांडव नगर में एक 4 साल की बच्ची से घृणित बलात्कार के खिलाफ अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए आज गढ़वाल भवन में एक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से गढ़वाल भवन परिसर के अंदर कैंडल मार्च निकाला और इस मामले को उसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने का संकल्प लिया, जिससे 4 साल की बलात्कार पीड़िता और कथित तौर पर दबाव डाले जाने से भयभीत उसके सदमे में जी रहे माता-पिता को उचित न्याय मिल सके।
More Stories
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में गोतम लाहिड़ी पैनल का दबदबा बरकरार
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में डॉ. नरेश बंसल ने की शिरकत
दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में गरजे हरक सिंह रावत