24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ बेहड़ पर जानलेवा हमला हुआ है. नकाबपोश तीन बदमाशों ने सौरभ पर हमला कर घायल किया है. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उधम सिंह नगर से कांग्रेस के कद्दावर नेता व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे व पार्षद सौरभ बेहड़ पर देर शाम अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर जख्मी किया है. बताया जा रहा है कि सौरभ किसी मामले को लेकर आवास विकास चौकी जा रहे थे. तभी बदमाशों ने हमला कर दिया. सौरभ विधायक के बेटे होने के साथ ही रुद्रपुर नगर निगम वार्ड संख्या 39 के पार्षद भी हैं।

See also  परिवहन प्रणाली बेहतर बनाने की कवायद जारी

जानकारी के मुताबिक, आवास विकास क्षेत्र में तीन नकाबपोश युवकों ने सौरभ राज बेहड़ पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों की टीम उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी, स्थानीय पुलिस सहित राजनीतिक दलों से जुड़े कई नेता मौके पर पहुंच गए. आवास विकास चौकी पुलिस घटना की तहकीकात में जुट चुकी है। पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि घटना से पूर्व वह आवास विकास चौकी जाने की बात कह कर घर से निकला था. रास्ते में बाइक सवार नकाबपोस बदमाशो ने उसे बुरी तरह पीटा है. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. कौन लोग थे ये तो सामने आ ही जाएगा? पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है।