13 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गिरधारी लाल साहू पर एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही पुलिस, देर रात तक चला महिला कांग्रेस का धरना, हरीश रावत भी रहे मौजूद

गिरधारी लाल साहू पर एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही पुलिस, देर रात तक चला महिला कांग्रेस का धरना, हरीश रावत भी रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सोमवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा देहरादून स्थित कोतवाली डालनवाला में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। ये आंदोलन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा सार्वजनिक मंच से दिए गए उस अत्यंत शर्मनाक, अमर्यादित और निंदनीय बयान के विरोध में आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “बिहार से 20–25 हजार रुपये में लड़कियाँ लाई जाती हैं।”

ये बयान न केवल महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है, बल्कि महिलाओं को वस्तु समझने वाली घृणित और असंवेदनशील मानसिकता को भी उजागर करता है।

उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा इस आपत्तिजनक और अमानवीय बयान के विरुद्ध दिनांक 2 जनवरी को कोतवाली डालनवाला में विधिवत शिकायत दर्ज कराई गई थी, किंतु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने गंभीर मामले में अब तक संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की गई है। यह प्रशासनिक निष्क्रियता न्याय व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है और महिलाओं के प्रति अपराधों को संरक्षण देने जैसा प्रतीत होती है।

See also  पिथौरागढ़ के नैनीपातल में पाला गिरने से गंभीर संकट

न्याय की मांग को लेकर आज महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कोतवाली डालनवाला में शांतिपूर्ण प्रदर्शन और घेराव किया। शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद पुलिस द्वारा महिला कार्यकर्ताओं के साथ जोर-जबरदस्ती, अभद्रता और अमर्यादित व्यवहार किया गया। इस दौरान महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गई तथा अत्यंत शर्मनाक रूप से कुछ महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फाड़ दिए गए, जो कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गहरा कलंक है।

पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां से रिहा किए जाने के बाद जब वे पुनः कोतवाली डालनवाला पहुँचीं, तो पुलिस द्वारा एक बार फिर बर्बरता और दुर्व्यवहार किया गया तथा उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर ऋषिकेश ले जाया गया।

ऋषिकेश पहुंचने के बाद वाहन को पुनः देहरादून की ओर मोड़ दिया गया और महिला कार्यकर्ताओं को वापस पुलिस लाइन में छोड़ दिया गया। इसके उपरांत महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता तीसरी बार कोतवाली डालनवाला पहुंचीं और FIR दर्ज किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी भी धरना स्थल पर पहुँचे, जिससे महिला कार्यकर्ताओं का मनोबल और अधिक मजबूत हुआ।

See also  काशीपुर के किसान ने की खुदकुशी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, यशपाल आर्य ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

सुबह से लेकर इस समय रात लगभग 10:30 बजे तक महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता लगातार धरने पर डटी रहीं। महिला कांग्रेस के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर एकत्र हुए। बढ़ते दबाव के चलते थानाध्यक्ष, सीओ सिटी एवं एसपी सिटी थाना डालनवाला, देहरादून पहुँचे और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष से वार्ता की।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि देहरादून के एसएसपी द्वारा अल्मोड़ा के एसएसपी को पत्र भेजकर मामले में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। इस पर हरीश रावत जी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 17 जनवरी तक महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत पर अल्मोड़ा के एसएसपी द्वारा गिरधारी लाल साहू के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की जाती है, तो 18 जनवरी को देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके उपरांत कोतवाली डालनवाला पर चल रहा धरना 18 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

See also  युवा दिवस के मौके पर सीएम धामी ने कही बड़ी बात

उत्तराखंड महिला कांग्रेस स्पष्ट रूप से कहना चाहती है कि यह पूरा घटनाक्रम न्याय की आवाज़ को दबाने और महिलाओं को डराने का प्रयास है, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, महानगर देहरादून अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, वरिष्ठ नेता संजय शर्मा, बब्बन सती, अमरजीत सिंह, यशपाल चौहान, अश्विन बहुगुणा सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।