उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिहाज से मुलाकात के मायने बेहद अहम हैं। त्रिवेंद्र की बैठकों का ये दौर हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। त्रिवेंद्र पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में साफ है कि त्रिवेंद्र अब आलाकमान के दरबार में हाजिरी लगाकर भी अपने दिल की बात बता चुके होंगे। फैसला आलाकमान को ही करना है मगर सवाल है कि अगर त्रिवेंद्र रावत को टिकट मिला तो बीजेपी अपने किस सांसद को घर बिठाएगी? सवाल इसे लेकर भी उठने लगे हैं कि क्या त्रिवेंद्र को आलाकमान से हरी झंडी मिली या नहीं? फिलहाल हलचल तेज है और बीजेपी में आने वाले दिनों में लॉबिंग का खेल और तेज नज़र आने के पूरे आसार हैं।
नड्डा से मुलाकात पर क्या बोले त्रिवेंद्र?

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर त्रिवेंद्र रावत ने कहा
“पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री J.P.Nadda जी से शिष्टाचार भेंट की।
ऐतिहासिक G-20 सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने तथा महिलाओं के सम्मान, उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक की शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा समसामयिक विषयों पर चर्चा व उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।”
राजनाथ सिंह से भी मिले थे त्रिवेंद्र रावत
मंगलवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात को भी लोकसभा चुनाव की तैयारी और त्रिवेंद्र की दावेदारी से जोड़कर ही देखा जा रहा है। बहरहाल त्रिवेंद्र का दिल्ली दौरा उत्तराखंड की सियासत में दिलचस्पी बढ़ा रहा है आगे क्या होगा सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं।
More Stories
कर्मचारियों को सीएम धामी का तोहफा
सीएम धामी ने किया लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
केदारनाथ और हेमकुंड में रोपवे को लेकर इनसे हुआ करार