1 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में मलबे की चपेट में आने से 4 यात्रियों की मौत

रुद्रप्रयाग में मलबे की चपेट में आने से 4 यात्रियों की मौत

रुद्रप्रयाग में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली सोनप्रयाग से लगभग 01 किमी गौरीकुण्ड की तरफ हाल ही में शुरू हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में (गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे) कुछ यात्रियों के ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने पर दबने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान इस स्थान से 3 व्यक्ति घायल अवस्था में निकाले गये जबकि 1 अचेत अवस्था में मिला (जिसको डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया)। आज सुबह 3 और शव बरामद किए गए हैं।

See also  महिला सुरक्षा पर धामी सरकार के दावों पर सवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना

यहां खराब मौसम और लगातार मलबा-पत्थर आने के कारण रेस्क्यू टीमों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आयी, उनको भी ऊपर से लगातार गिर रहे मलबा-पत्थर से खतरा होने की सम्भावना बनी रही।
जनपद पुलिस के स्तर से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि के 06:30 बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बन्द कर दी गयी थी, जो लोग इस समयावधि से पहले गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर चले गये थे, उन लोगों के साथ ये हादसा हुआ।

हादसे में घायल यात्रियों की जानकारी

1. जीवच तिवारी पुत्र रामचरित निवासी धनवा नेपाल (उम्र 60 वर्ष)

2. मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वेस्ट बंगाल (उम्र 30 वर्ष)

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, डॉ. प्रतिमा सिंह ने बताया धामी की नाकाम सरकार

3. छगनलाल पुत्र भक्त राम निवासी राजोत जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 45 वर्ष)

मृतक का नाम

गोपाल जी पुत्र भक्त राम निवासी राजोद जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)