7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून नगर निगम में बीजेपी के 15 साल और भू माफिया मालामाल कांग्रेस ने उठाए सवाल

देहरादून नगर निगम में बीजेपी के 15 साल और भू माफिया मालामाल कांग्रेस ने उठाए सवाल

आज देहरादून नगर निगम के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के तरला नांगल – वार्ड 4 राजपुर में भाजपा के पिछले 15 सालों से भाजपा नगर निगम की अनदेखी से नाराज क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर द्वारा ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ” अभियान में जारी हेल्पलाइन पर देहरादून के विभिन्न वार्डों के लोग अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवा रहे हैं। इसी अभियान क्रम में आज कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर द्वारा जारी हेल्पलाइन पर जनसमस्याओं के क्रम में आज क्षेत्रवासियों के साथ तरला नांगल में भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

आज अभिनव थापर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि नगर निगम देहरादून में पिछले 15 साल यानी 2008 से भाजपा का ही मेयर है और कई साल से इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक और सांसद है किंतु यहां भू-माफियाओं के खुल्ला खेल है। मसूरी विधानसभा के राजपुर वार्ड-4 के तरला नांगल क्षेत्र में लगभग 3 बीघा जमीन गोल्डन फारेस्ट की है जिसपर कई वर्षों से अवैध निर्माण चल रहा है। 2021 से अब तक इस *पर क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार जिलाधकारी, तहसीलदार व नगर निगम कार्यालय को शिकायत की गई है जिसपर बार-बार सिर्फ कार्य रोका गया और अवैध ध्वस्तीकरण व भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही नहीं की गई।

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहण कर नगर निगम देहरादून को इस पर क्षेत्रीय जनता के लिए पार्क, जिसमे बच्चों के लिये झूले व बुजुर्गों के लिये हरित क्षेत्र विकसित किया जाना चाहिए।* इस भूमि पर तत्काल अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण, भूमि का नगर निगम देहरादून में अधिग्रहण व भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।

वार्ड 4 राजपुर के तरला नांगल में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ” अभियान में आनंद वर्मा, पंकज बंगवाल, पंकज पंवार, रीना आले, अरुण कर्णवाल, गगनदीप मदान, नरेंद्र, नेहा, रमेश सती, सुरेंद्र मल्होत्रा आदि क्षेत्रवासियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर अभियान में हिस्सा लिया।