अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान के नेतृत्व में थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 02 नेपालियों के कब्जे से 28 बोतल शराब की बरामदगी की गई है। जिनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण
1- खड़क सिह पुत्र प्रेम सिह निवासी सुरखेत थाना व जिला सुरखेत नेपाल हाल पता त्रिजुगीनारायण थाना सोनप्रयाग।
2- भक्ति बुढ़ा पुत्र अकवीर निवासी सिमतली थाना वुवा जिला जुमला नेपाल हाल पता त्रिजुगीनारायण थाना सोनप्रयाग।
पुलिस टीम का विवरण
1- आरक्षी जगदीश
2- आरक्षी दीर्घायु शुक्ला
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात