संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को जारी करने को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 260 वें दिन भी जारी रहा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने गुरना देवी मंदिर परिसर पिथौरागढ़में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया व पूर्व में लगाए गए पौधों को पानी व खाद देकर रखरखाव किया गया।
गुरु रानी ने कहा कि वह अपनी मांगो का शीघ्र निराकरण करने के लिए पौधारोपण आंदोलन चलाते रहेंगे उन्होंने कहा कि दोनों निगमो के प्रबंध निदेशक से महासंघ की वार्ता हो चुकी है ।लेकिन वार्ता में भी कोई ठोस निर्णय नहीं निकला है। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश नरेंद्र थापा गोपाल बिष्ट सौरभ खोलिया महेश कुमार दीपक राजेंद्र विजय बोरा सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार
चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप