13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में 273 युवाओं ने पास की पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा

रुद्रप्रयाग में 273 युवाओं ने पास की पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा

आज दिनांक 03 मार्च 2025 की प्रातःकाल से जनपद रुद्रप्रयाग के भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा प्रारम्भ हुई।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे की अध्यक्षता व भर्ती बोर्ड में शामिल रहे राजपत्रित अधिकारी गण व भर्ती ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल सहित भर्ती प्रक्रिया हेतु उपलब्ध रहे अभ्यर्थियों की उपस्थिति में भर्ती प्रारम्भ हुई। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर से उपलब्ध कराये गये बायोमेट्रिक पंजीकरण के अनुसार आज के लिए आवंटित 500 अभ्यर्थियों में से कुल 401 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा हेतु उपस्थित रहे।

गुलाबराय मैदान में अभ्यर्थियों के नाप-तोल (लम्बाई एवं सीने की माप) क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग-अप (बीम), दण्ड एवं बैठक सम्पन्न कराई गयी। इन इवेंट्स में सफल रहे अभ्यर्थियों की दौड़-चाल कराई गयी। सभी इवेंट्स में आज 273 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक इवेंन्ट पर वीडियोग्राफी कराई गयी है। आज की इस भर्ती परीक्षा में भर्ती बोर्ड के सदस्य पुलिस उपाधीक्षक श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री नवीन सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया, प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट सहित भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित पुलिस बल मौजूद रहा। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान एहतियातन स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग की टीम एम्बुलेन्स सहित सहायतार्थ उपस्थित रही। कल यानि मंगलवार को भी इसी प्रकार से भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश