16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

श्रीनगर पुलिस की गिरफ्त में आए 3 नशा तस्कर

श्रीनगर पुलिस की गिरफ्त में आए 3 नशा तस्कर

मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम व सीआईयू श्रीनगर टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर नलिन बिष्ट, अनुराग भाकुनी व अंशुल रावत को उनके वाहन महिंद्रा 3XO में 8.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कीर्तिनगर पुल के पास गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

See also  यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का सरकार पर हमला, 22 सितंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1. नलिन बिष्ट (उम्र 25 वर्ष) पुत्र प्रवीण सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम सिंडी, देहलचौरी, श्रीनगर,पौड़ी गढ़वाल।

2. अनुराग भाकुनी (उम्र-24 वर्ष) पुत्र अरविंद सिंह, निवासी-कुसुमखेड़ा, आदर्श कॉलोनी, हल्द्वानी, नैनीताल।

3. अंशुल रावत (उम्र 21 वर्ष) पुत्र सुनील रावत, निवासी-ग्राम कोटी, कमेडा, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।

 

*बरामद माल*

8.76 ग्राम अवैध स्मैक

वाहन 3XO रंग काला (सीज)

*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*

1. अंशुल रावत-

मु0अ0स0 14/21, 8/21 एनडीपीएस एक्ट,

मु0अ0स0 59/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट

2. अनुराग भाकुनी-

मु0अ0स0 54/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट

*पुलिस टीम*

प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव

वरिष्ठ उपनरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा

उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट

अपर उपनिरीक्षक शशिभूषण

अपर उपनिरीक्षक सुशील शर्मा -CIU श्रीनगर

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

मुख्य आरक्षी  संदीप चौहान कोतवाली श्रीनगर

मुख्य आरक्षी शशिकांत त्यागी-CIU श्रीनगर

आरक्षी आशीष-CIU श्रीनगर

आरक्षी मुकेश आर्य

आरक्षी नरेश फर्त्याल