चमोली के 10 निकाय क्षेत्रों में 2 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त हो गया है। जिले में 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद से तथा 11 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य के पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है।
नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद से एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है। नगर पंचायत गैरसैंण में अध्यक्ष पद से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। नगर पंचायत थराली तथा नगर पंचायत पोखरी में एक-एक प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस लिया है। जनपद में नगर पंचायत नंदप्रयाग में सर्वाधिक पांच प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद से अपना नाम वापस लिया है। जबकि नगर पालिका कर्णप्रयाग, ज्योर्तिमठ, गौचर, नगर पंचायत पीपलकोटी और नंदानगर में किसी भी अभ्यर्थी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस नही लिया है।
जिसके बाद नगर पालिका गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए 3, कर्णप्रयाग में 9, गौचर में 4, ज्योर्तिमठ में 3 तथा नगर पंचायत पीपलकोटी, गैरसैंण और नंदप्रयाग में 5-5,थराली में 3, पोखरी में 4 और नंदानगर में 2 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है। इस प्रकार 10 निकायों में अध्यक्ष के लिए 43 प्रत्याशी मैदान में है। नगर पंचायत नन्दप्रयाग में वार्ड सं0-1 मुनियाली में कांग्रेस प्रत्याशी विनिता सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। इसी प्रकार नन्दानगर (घाट) में वार्ड-02 में बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह फर्स्वाण और वार्ड-04 में भरत सिंह सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।
More Stories
सीएम धामी ने लिया साइकिलिंग का आनंद
पौड़ी में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड में स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश