सोनप्रयाग में पहाड़ी से आए मलबा की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई श। कल रात 01 मृतक और आज 04 शव बरामद किये गये। देर रात्रि को ही सूचना मिलने के उपरान्त आज प्रातःकाल एसपी रुद्रप्रयाग अपने केदारनाथ भ्रमण के बीच वापस आकर हादसा स्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों से वार्ता की गयी तथा किये जा रहे रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया। उनके द्वारा घायलों के उपचार की जानकारी ली गयी तथा मृतकों के शवों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप पंचायतनामा व पोस्टमार्टम सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा उपस्थित एसएचओ सोनप्रयाग को निर्देशित किया गया कि मृतकों के परिजनों की यथासम्भव आवश्यक मदद की जाये। दिनांक 31 जुलाई 2024 के पश्चात एवं समय-समय पर हो रही बारिश के चलते आवागमन हेतु खतरनाक हो चुके सड़क मार्ग एवं पैदल मार्ग पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर ड्यूटीरत किये जाने के निर्देश दिये गये। मौसम खराब होने की सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए सभी यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस बल एवं चौकी व थाना प्रभारियों के मध्य उचित सामन्जस्य बनाकर यात्रियों को भी मौसम खराब होने तथा हाल में घटित घटनाओं के दृष्टिगत आवागमन पूर्णतया बन्द करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, उपनिरीक्षक ललित भट्ट सहित रेस्क्यू कार्य में लगे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के प्रभारी मौजूद रहे।
यहां पर रात के समय खराब मौसम व लगातार मलबा-पत्थर आने के कारण रेस्क्यू टीमों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आयी व रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा। जनपद पुलिस के स्तर से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि के 06:30 बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बन्द कर दी गयी थी, जो लोग इस समयावधि से पहले गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर चले गये थे, उन लोगों के साथ यह हादसा हुआ।
आज सुबह मौसम साफ होने और यहां पर मलबा-पत्थर गिरना बन्द होने के कारण रेस्क्यू टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया। रेस्क्यू टीमों को इस स्थल पर 3 व्यक्ति (2 महिला व 1 पुरुष) अचेत अवस्था में मिले, जिनको डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है। लगातार चले रेस्क्यू अभियान के दौरान कुछ देर बाद रेस्क्यू टीमों को 01 और महिला अचेत अवस्था में मिली,जिनको डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है। इस प्रकार इस हादसे में मृतकों की संख्या 05 हो गयी है।
हादसे में घायल हुए लोगों की डिटेल
1. जीवच तिवारी पुत्र रामचरित निवासी धनवा नेपाल (उम्र 60 वर्ष
2. मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वेस्ट बंगाल (उम्र 30 वर्ष)
3. छगनलाल पुत्र भक्त राम निवासी राजोत जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 45 वर्ष)
मृतकों के बारे में जानकारी
1. गोपाल पुत्र भक्तराम निवासी जीजोड़ा पो0 राजोद जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)
2. दुर्गाबाई खापर पत्नी संघन लाल निवासी नेपावाली, जिला घाट, मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)
3. तितली देवी पत्नी राजेंद्र मंडल निवासी ग्राम वैदेही जिला धनवा नेपाल (उम्र 70 वर्ष)
4. भारत भाई निरालाल पुत्र निरालाल पटेल निवासी ए 301 सरदार पैलेस करवाल नगर खटोदरा सूरत गुजरात (उम्र 52 वर्ष।)
5. समनबाई पत्नी शालक राम निवासी झिझोरा जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)
More Stories
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी
बीजेपी के मेयर उम्मीदवार दिल्ली से तय होंगे