2 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में 67 पोलिंग पार्टियां रवाना

रुद्रप्रयाग में 67 पोलिंग पार्टियां रवाना

जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के सभी तीन विकासखण्डों से सम्बन्धित दूरस्थ पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व चुनाव ड्यूटी में नियुक्त किये गये पुलिस बल को अगस्त्यमुनि ब्लॉक में निरीक्षक मनोज नेगी, जखोली ब्लॉक में निरीक्षक श्याम लाल तथा ऊखीमठ ब्लॉक में निरीक्षक मुकेश चौहान द्वारा ब्रीफ किया गया। सम्बन्धित ब्रीफिंग करने वाले अधिकारियों के स्तर से पुलिस बल को आपस में उचित सामंजस्य के साथ ड्यूटी करने, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुवाव सम्पन्न कराने, ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने तथा अतिरिक्त सावधानियां बरतने, समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को भली-भांति चेक करने व मतदान स्थल व उसके आप-पास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आज अगस्त्यमुनि से 20, जखोली से 42 व ऊखीमठ से 5 पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा बल के साथ सम्बन्धित मतदान केन्द्रों हेतु रवाना किया गया।

See also  डीएम पौड़ी ने किया इंटर कॉलेज क्यार्क का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रुद्रप्रयाग तथा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के नेतृत्व व निर्देशन में जनपद पुलिस व प्रशासनिक इकाई निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।