13 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एक देश एक चुनाव पर बनी संसदीय समिति का उत्तराखंड दौरा

एक देश एक चुनाव पर बनी संसदीय समिति का उत्तराखंड दौरा

दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर आई देश में एक साथ चुनाव के विषय पर भारत सरकार के स्तर पर गठित संयुक्त समिति ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव जाने। समिति ने एनटीपीसी, एनएचपीसी, टीएचडीसी औैर आरईसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ भी एक साथ चुनाव के विषय पर चर्चा की और उनकी राय जानी।

इससे पहले, आज समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी और अन्य सदस्यों ने सुबह सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण के साथ देश में एक साथ चुनाव पर विचार विमर्श किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समिति को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संपूर्ण देश में एक साथ चुनाव कराने के संबंध में संविधान (129 वां संशोधन) विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पर भारत सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति गठित की है। इस संबंध में संयुक्त संसदीय समिति अपने दो दिवसीय अध्ययन दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंची है।

See also  यूकेडी युवा प्रकोष्ठ ने किया संगठन का विस्तार

समिति अपने अध्ययन दौरे के दूसरे व अंतिम दिन बृहस्पतिवार को सबसे पहले सुबह समिति उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव के साथ ही गृह, वित्त, विधि, शिक्षा विभागों के प्रमुखों, पुलिस महानिदेशक के साथ चर्चा करेगी। दोपहर बाद, बार काउंसिल के पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, आईआईटी रूड़की के प्रतिनिधियों के साथ एक साथ चुनाव पर बात करेगी और उनके सुझाव लेगी।

स्थानीय स्तर की प्रमुुख हस्तियों के साथ चर्चा के लिए भी एक सत्र निर्धारित किया गया है। संयुक्त संसदीय समिति के दो दिवसीय अध्ययन दौरे में सुबह सवेरे एक घंटा योग के लिए निर्धारित किया गया है। योग शिविर सुबह साढे़ छह बजे से साढे़ सात बजे तक आयोजित किया जा रहा है।