17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आप नेता की मांग, स्पीकर परेशान!

आप नेता की मांग, स्पीकर परेशान!

मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से विधानसभा सत्र को गैरसैंण की जगह देहरादून में कराए जाने वाले विधायकों की हस्ताक्षरित चिट्ठी सार्वजनिक करने की मांग की है।

रविंद्र आनंद ने कहा कि स्पीकर उन सभी विधायकों के नाम सार्वजनिक करें जिन्होंने चिट्ठी लिखकर गैरसैंण में ठंड लगने की बात कही। आप नेता ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को ये जानने का अधिकार है कि कहीं उनके विधायक तो गैरसैंण जाने से नहीं बच रहे। रविंद्र द्वारा दो दिन पूर्व देहरादून स्थित विधानसभा गेट के सामने गैरसेंण में सत्र न कराए जाने को लेकर विरोध करते हुए अपने कपड़े उतार कर सरकार, मंत्रियों और विधायकों को ये संदेश दिया था कि पहाड़ी व्यक्ति को ठंड नहीं लगती।

See also  PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा

कर्तव्य से भटकी सरकार- रविंद्र आनंद

रविंद्र ने कहा कि सरकार, उसके मंत्री और 2022 के चुनाव में जीतकर आए विधायक पहाड़ के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य को भूलकर सिर्फ देहरादून में ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत करना चाहते हैं उन्होंने कहा हमारे प्रदेश के आंदोलनकारी नेताओं ने जिस उत्तराखंड की कामना की थी वो आज राजनीति में कहीं दबकर रह गया है उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से मांग करते हुए कहा कि वह उसे पत्र को जिसमें विधायकों द्वारा हस्ताक्षर करके उन्हें सोपा गया था जिसमें यह लिखा था कि गैरसैंण में ठंड है इस कारण सत्र को देहरादून में कराया जाए को सार्वजनिक करें । उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक 2027 के चुनाव में किस मुंह से जनता के द्वार जाएंगे उन्होंने कहा कि वह ऐसे विधायकों को जनता के सामने लाकर खड़ा करेंगे जिन्होंने पहाड़ की अनदेखी कर पहाड़ विरोधी बात कही है ।