17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार पर आप का हमला

धामी सरकार पर आप का हमला

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी से इस्तीफा मांगा है। देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि उद्यान विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले पर सरकार और उद्यान मंत्री गणेश जोशी मौन साधा हुआ है इससे ये स्पष्ट होता है की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति महज एक दिखावा है।

 विधायक को भी बचा रही सरकार- रवींद्र आनंद

आप नेता ने कहा कि जिस तरह डायरेक्टर उद्यान बवेजा को सरकार द्वारा पद से हटाया गया लेकिन उसी घोटाले में सम्मिलित बीजेपी के रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल को सरकार बचाती दिख रही है उन्होंने कहा खुद उद्यान मंत्री इस पूरे मामले पर बोलने को तैयार नहीं है क्योंकि वह जानते हैं कि रानीखेत के विधायक और उनके भाई की इस पूरे मामले में संलिपितता है इसलिए कृषि मंत्री उनका बचाते दिखाई दे रहे हैं ।

See also  खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें स्वयं कृषि मंत्री की भी संलिप्तता है और आम आदमी पार्टी कृषि मंत्री गणेश जोशी के इस्तीफा की मांग करती है उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही इस मामले पर भाजपा द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी एवं उग्र प्रदर्शन करेगी ।

इस दौरान पार्टी के नेता राजू मोरिया डी के पाल ,अशोक सेमवाल ,सीमा कश्यप ,दीप्ति रावत, जयप्रकाश राणा ,चौधरी रविंदर, ए एस रावत, नासिर खान, जितेंद्र पंत ,विजय पाठक, कासिम चौधरी ,नफीस बानो, सी पी सिंह, रिहाना परवीन ,सुशील सैनी ,इकबाल राव ,इकराम, हरविंदर सिंह कई लोग मौजूद थे ।

See also  पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं

आप की अहम बैठक

इससे पूर्व पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन भी किया। जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड के मूल भू कानून एवं अंकित हत्याकांड पर चर्चा हुई इस दौरान गुलफाम मलिक अरमान बैग श्रीचंद आर्य शाहिद पार्टी के दर्जनो लोग मौजूद थे ।