आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी से इस्तीफा मांगा है। देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि उद्यान विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले पर सरकार और उद्यान मंत्री गणेश जोशी मौन साधा हुआ है इससे ये स्पष्ट होता है की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति महज एक दिखावा है।

विधायक को भी बचा रही सरकार- रवींद्र आनंद
आप नेता ने कहा कि जिस तरह डायरेक्टर उद्यान बवेजा को सरकार द्वारा पद से हटाया गया लेकिन उसी घोटाले में सम्मिलित बीजेपी के रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल को सरकार बचाती दिख रही है उन्होंने कहा खुद उद्यान मंत्री इस पूरे मामले पर बोलने को तैयार नहीं है क्योंकि वह जानते हैं कि रानीखेत के विधायक और उनके भाई की इस पूरे मामले में संलिपितता है इसलिए कृषि मंत्री उनका बचाते दिखाई दे रहे हैं ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें स्वयं कृषि मंत्री की भी संलिप्तता है और आम आदमी पार्टी कृषि मंत्री गणेश जोशी के इस्तीफा की मांग करती है उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही इस मामले पर भाजपा द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी एवं उग्र प्रदर्शन करेगी ।
इस दौरान पार्टी के नेता राजू मोरिया डी के पाल ,अशोक सेमवाल ,सीमा कश्यप ,दीप्ति रावत, जयप्रकाश राणा ,चौधरी रविंदर, ए एस रावत, नासिर खान, जितेंद्र पंत ,विजय पाठक, कासिम चौधरी ,नफीस बानो, सी पी सिंह, रिहाना परवीन ,सुशील सैनी ,इकबाल राव ,इकराम, हरविंदर सिंह कई लोग मौजूद थे ।
आप की अहम बैठक
इससे पूर्व पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन भी किया।
जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड के मूल भू कानून एवं अंकित हत्याकांड पर चर्चा हुई इस दौरान गुलफाम मलिक अरमान बैग श्रीचंद आर्य शाहिद पार्टी के दर्जनो लोग मौजूद थे ।

More Stories
मुख्य सचिव ने ली वैश्विक रोजगार को लेकर बैठक
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम