हरिद्वार विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के बाहर धरना दिया। आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा कुछ छात्रों को गलत फंसाया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद के द्वारा विश्विद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए। वहीं धरना दे रहे युवको को पुलिस ने समझा कर गेट हटा दिया।
कलियर क्षेत्र के बाजुहेड़ी के पास कांवड़ पटरी स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में 12 अप्रैल को वार्षिक उत्साह समारोह 2025 के दौरान परिसर में घुसकर मारपीट एवं हंगामे का आरोप प्रबंधन ने कुछ युवकों पर लगाकर पुलिस को तहरीर देकर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। छात्रों के नाम कराए गए मुकदमे को वापस लेने व छात्रों से माफी मांगने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गेट पर धरना देकर कालेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। परिषद के पदाधिकारी अभिजीत और जुनैद मलिक का कहना है कि हरिद्वार यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव में जो अश्लीलता फैलाई गई हैं कॉलेज के मालिक और चेयरमैन सार्वजनिक माफी मांगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को बाहरी युवाओं अदंर नही आने देना चाहिए था या पास देना था। आरोप लगाया कि शिक्षकों ने छात्रों के साथ अभद्रता और मारपीट की। जिस कारण छात्रों ने आकर पलटवार किया। उन्होंने मांग की कि छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए और
जिन छात्रों को रेस्टीकेट किया गया हैं उन्हें बहाल किया जाए। वही मौके पर पहुची पुलिस ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को समझा कर धरना समाप्त कराया। एसएसआई बी एस चौहान ने बाताया की धरना दे रहे कार्येकर्ताओ को समझा कर हटा दिया गया।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया