7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी का धरना छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग

हरिद्वार यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी का धरना छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग

हरिद्वार विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के बाहर धरना दिया। आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा कुछ छात्रों को गलत फंसाया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद के द्वारा विश्विद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए। वहीं धरना दे रहे युवको को पुलिस ने समझा कर गेट हटा दिया।

कलियर क्षेत्र के बाजुहेड़ी के पास कांवड़ पटरी स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में 12 अप्रैल को वार्षिक उत्साह समारोह 2025 के दौरान परिसर में घुसकर मारपीट एवं हंगामे का आरोप प्रबंधन ने कुछ युवकों पर लगाकर पुलिस को तहरीर देकर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। छात्रों के नाम कराए गए मुकदमे को वापस लेने व छात्रों से माफी मांगने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गेट पर धरना देकर कालेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। परिषद के पदाधिकारी अभिजीत और जुनैद मलिक का कहना है कि हरिद्वार यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव में जो अश्लीलता फैलाई गई हैं कॉलेज के मालिक और चेयरमैन सार्वजनिक माफी मांगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को बाहरी युवाओं अदंर नही आने देना चाहिए था या पास देना था। आरोप लगाया कि शिक्षकों ने छात्रों के साथ अभद्रता और मारपीट की। जिस कारण छात्रों ने आकर पलटवार किया। उन्होंने मांग की कि छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए और
जिन छात्रों को रेस्टीकेट किया गया हैं उन्हें बहाल किया जाए। वही मौके पर पहुची पुलिस ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को समझा कर धरना समाप्त कराया। एसएसआई बी एस चौहान ने बाताया की धरना दे रहे कार्येकर्ताओ को समझा कर हटा दिया गया।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी