13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मंदिर में चोरी का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

मंदिर में चोरी का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

बी.के. श्रीवास्तव प्रबंधक स्वर्गाश्रम ट्रस्ट द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर दिनांक 15.02.2025 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में राधाकृष्ण मंदिर व राम मंदिर का ताला तोड़कर छत्र, मूर्तियां व कंबल आदि सामान चोरी कर दिया है। इस सूचना के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 06/25, धारा- 331(4)/305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

See also  धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में रात्रि में घटनास्थल के आसपास घूम रहे सभी संदिग्धों से पूछताछ कर सभी सम्भावित स्थानों पर कई सीसीटीवी कैमरों को चैक व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अजीत उरांव को गीता भवन घाट से शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

अजीत उरांव (उम्र 21 वर्ष) पुत्र बसु उराव, निवासी-ग्राम -जनआ, पोस्ट- जनआ, थाना-गुमला, जिला-गुमला झारखण्ड़।

बरामद माल

1. दुर्गा जी की मूर्ति एक पीली धातु की

2. लक्ष्मी नारायण जी की संयुक्त मूर्ति पीली धातु की

3. दो मुकुट सफेद धातु के

4. गणेश जी की मूर्ति पीली धातु की

5. अंबिका जी की मूर्ति पीली धातु की

6. गिरिराज जी की मूर्ति पीली धातु की

7. एक कंबल